बांका: बिहार (Bihar) के बांका (Banka) जिले के सदर प्रखंड में आज पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण का मतदान होगा. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वोटिंग को लेकर 221 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. मतदान को लेकर मंगलवार की देर शाम पीसीसीपी की टीम को मतदान केंद्र के लिये रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर
जानकारी के मुताबिक जिले के सदर प्रखंड के 16 पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान 1610 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम और बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगा. जिसका परिणाम 1 और 2 अक्टूबर को निकलेगा.
बांका प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 118 प्रत्याशी, 212 वार्ड सदस्य पद के लिए 918 प्रत्याशी, 20 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 109 प्रत्याशी, 212 पंच सदस्य पद के लिए 364 प्रत्याशी, 16 पंचायत के सरपंच पद के लिए 84 प्रत्याशी और दो जिला परिषद क्षेत्र से 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदाता निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान करेंगे. बता दें कि बांका प्रखंड क्षेत्र में 221 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसको लेकर पीसीसीपी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और पेट्रोलिंग के लिए करीब 200 वाहनों को लगाया गया है. दूसरे चरण में 221 बूथों पर होने जा रहे मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर 78 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है.
प्रखंड क्षेत्र में 65 मतदान केंद्र को संवेदनशील बनाया गया है, जबकि 78 मतदान केंद्र सामान्य है. बांका प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में चुनाव को लेकर बनाए गए 221 बूथों पर मतदान के लिए 884 ईवीएम लगाए गये हैं. साथ ही किसी ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने पर रिप्लेस करने के लिए 120 ईवीएम मशीन को रिजर्व में रखा गया है. वहीं 1326 पीसीसीपी कर्मी की भी तैनाती की गयी है. 38 प्रतिशत कर्मियाें काे रिजर्व रखा गया है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी पुलिस की चौकसी, कल डाले जाएंगे वोट