ETV Bharat / state

बांका: कटोरिया में 'पुल नहीं तो वोट नहीं' का नारा बुलंद - तरगच्छा गांव

बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट होते ही एक बार फिर पुल नहीं तो वोट नहीं की आवाज गूंजने लगी है. इसकी शुरुआत कटोरिया के धोरमारा पंचायत से शुरू हुई है.

Vote boycott
वोट बहिस्कार
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 12:33 PM IST

बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के घोरमारा पंचायत के अंतर्गत तरगच्छा गांव स्थित नदी में पुल नहीं रहने से सोमवार को ग्रामीणों ने बैनर लगाकर वोट बहिष्कार की चेतावनी दी. ग्रामीणों के मुताबिक बारिश के समय में आमावरन लेटवा गांव जाने में काफी परेशानी होती है. इसके बाद भी पुल निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया है.

पुल न होने से ग्रामीण परेशान
घोरमारा पंचायत के सभी मतदाताओं ने वोट बहिष्कार की धमकी देते हुए कहा कि अगर नदी पर पुल नहीं बनाया गया तो हम वोट नहीं देंगे. धोरमारा पंचायत में वार्ड नंबर 3 तरगच्छा में सड़क और नाला नहीं होने के कारण सीधे घरों में पानी घुसने लगा है. जिसकी वजह से आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल होते रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण यहां के लोग गरीबी और पिछड़ेपन के बीच फंसे हुए हैं. यही वजह है कि यहां लोगों ने नदी पर पुल को बड़ा मुद्दा बना दिया है.

चुनाव में वोट न देने की दी धमकी
मुखिया नीरज कुमार शाह ने बताया कि यह पुल पंचायत योजना में नहीं बन सकता है. इसलिए पुल और सड़क के विधायक या सांसद से बात कर अब इसे बनवाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि बिहार में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. ऐसे में जनता की समस्याओं का हल न निकाल पाना और ग्रामीणों का विरोध नेताओं के लिए चुनाव में परेशानी बढ़ा सकता है. इस मौके पर प्रमोद यादव, प्रदीप यादव, परमेश्वर यादव, लाल मोहन यादव और राजू यादव मौजूद रहे.

बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के घोरमारा पंचायत के अंतर्गत तरगच्छा गांव स्थित नदी में पुल नहीं रहने से सोमवार को ग्रामीणों ने बैनर लगाकर वोट बहिष्कार की चेतावनी दी. ग्रामीणों के मुताबिक बारिश के समय में आमावरन लेटवा गांव जाने में काफी परेशानी होती है. इसके बाद भी पुल निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया है.

पुल न होने से ग्रामीण परेशान
घोरमारा पंचायत के सभी मतदाताओं ने वोट बहिष्कार की धमकी देते हुए कहा कि अगर नदी पर पुल नहीं बनाया गया तो हम वोट नहीं देंगे. धोरमारा पंचायत में वार्ड नंबर 3 तरगच्छा में सड़क और नाला नहीं होने के कारण सीधे घरों में पानी घुसने लगा है. जिसकी वजह से आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल होते रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण यहां के लोग गरीबी और पिछड़ेपन के बीच फंसे हुए हैं. यही वजह है कि यहां लोगों ने नदी पर पुल को बड़ा मुद्दा बना दिया है.

चुनाव में वोट न देने की दी धमकी
मुखिया नीरज कुमार शाह ने बताया कि यह पुल पंचायत योजना में नहीं बन सकता है. इसलिए पुल और सड़क के विधायक या सांसद से बात कर अब इसे बनवाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि बिहार में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. ऐसे में जनता की समस्याओं का हल न निकाल पाना और ग्रामीणों का विरोध नेताओं के लिए चुनाव में परेशानी बढ़ा सकता है. इस मौके पर प्रमोद यादव, प्रदीप यादव, परमेश्वर यादव, लाल मोहन यादव और राजू यादव मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.