बांका: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के खिलाफ आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पहले बुधवार को जयपुर और शुक्रवार को कटोरिया के राधानगर में भी लाभुकों ने जमकर हंगामा किया. कटोरिया प्रखंड के कटियारी पंचायत के गोविंदडीह के पीडीएस दुकानदार सतेश्वर यादव पर लाभुकों ने मार्च महीने का खाद्यान्न नहीं देने का आरोप लगाया.
डीलरों पर गड़बड़ी का आरोप
केलु यादव, लूटनी देवी, लखन यादव, सहित दर्जनभर लाभुकों की शिकायत है कि फरवरी महीने का अनाज देने के बाद मार्च का अनाज नहीं आने की बात कहकर उन्हें राशन नहीं दिया गया. इतना ही नहीं 35 किलो अनाज में 5 किलो अनाज कम दिया जाता है. 4 रुपए प्रति किलो की दर से दाम लिया जाता है. कई बार डीलर को कालाबाजारी करते भी रंगे हाथों पकड़ा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इनका आरोप है कि विभाग खुद ही बचाव की ढाल बन जाता है.
सैकड़ों लोगों ने किया हंगामा
वहीं, शुक्रवार को कटोरिया के ही घोरमारा पंचायत के राधानगर के डीलर लखन साह की दुकान पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने हंगामा किया. घंटों तक कटोरिया बांका पक्की सड़क को जाम कर दिया. लाभुक अपना कार्ड लेकर आपदा वाली राहत मांग रहे थे. हंगामा बढ़ते देख बीडीओ सौरभ कुमार और एमओ सिद्धनाथ पासवान ने लोगों को बताया कि आपदा का अनाज अभी नहीं आया है. आते ही सूचना देकर सभी को अनाज दिया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया अफवाह
बीडीओ सौरभ कुमार और एमओ सिद्धनाथ पासवान ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा आपदा का अनाज आने की गलत अफवाह फैला दी गई. इस कारण लाभुक हंगामा करने लगे.