बांका: शंभूगंज प्रखंड के अंतर्गत गिद्धौरा गांव के समीप गंगटी नदी पर ग्रामीणों ने बांस की चचरी का पुल बनाकर सरकार को आईन दिखाया है. कई सालों से विरनौधा पंचायत के गिद्धौरा, शौगनी, गिरीधारा सहित अन्य गांव के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी. गंगटी नदी में बियर टूटने के बाद हजारों एकड़ में सिंचाई की सुविधा बर्बाद हो गई. ग्रामीणों ने लगातार मांग करने के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया.
बीयर टूट जाने से पटवन की सुविधा ध्वस्त
ग्रामीण ने बताया कि गंगटी नदी पर बने बीयर टूट जाने से न सिर्फ लोगों का आने-जाने में परेशानियां होने लगी, बल्कि गिद्धौरा, शौगनी, कैथा, गिरीधारा सहित अन्य गांव के हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई संरचना ही ध्वस्त हो गई. गंगटी नदी में सालो भर पानी रहने के कारण ग्रामीणों को हर काम के लिए नदी ही पार करना पड़ता था. जिसको लेकर इन सभी गांव के ग्रामीणों और किसानो ने गंगटी नदी में टूटे बीयर के स्थान पर ही पुल निर्माण कार्य कराने की मांग कई सालों से कर रहे थे.
पुल की मांग पर किसी ने नहीं दिया ध्यान
ग्रामीण पंकज कुमार ने बताया कि गिद्धौरा गांव के समीप गंगटी नदी में सालों से सांसद और विधायक से समस्या बताया गया और पुल निर्माण कार्य कराने की मांग किया जाता रहा, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों की इस समस्या पर गंभीर नहीं हुए और ध्यान भी नहीं दिया.