बांका : जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में एक युवती से झखरा गांव के एक युवक फूलचंद्र सिंह का कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने गुरुवार को प्रेमी को अपने गांव बुलाया. प्रेमिका के बुलाने पर युवक फूलचंद सिंह आनन-फानन में लड़की के गांव चला गया. जहां दोनों प्रेमी युगल एक सुनसान जगह पर मिल रहे थे. जहां स्थानीय लोगों ने देख लिया और फिर प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी.
युवती की मां ने प्रेमी को किया ग्रामीणों के हवाले
दोनों प्रेमी युगल जब एक-दूसरे की बांहो में बाहें डालकर मिल रहे थे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों की नजर उन दोनों पर पड़ी और ग्रामीणों ने लड़की की मां को वहां बुला दिया. जहां लड़की की मां ने ही प्रेमी युवक को पकड़कर ग्रामीणों के हवाले कर दिया. जहां ग्रामीणों ने लड़के की जमकर धुलाई कर दी.
प्राथमिकी दर्ज
बाद में पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने प्रेमी की अच्छी खातिरदारी की और उसे थाने में लाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दोनों पक्ष से पूछताछ कर रही है.