बांका: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का सबब बनी हुई है. मंगलवार की देर शाम शहर के करहरिया और धोरैया के कदमा से दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत एक गांव में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को सील कर दिया गया है.
बता दें कि गांव में एक ही परिवार से ये सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 272 हो चुकी है और 60 से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं, मेडिकल टीम गांव के लोगों की स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. कंटेनमेंट जोन को सैनेटाइज करवाने का काम शुरू कर दिया गया है.
मरीज के परिजनों की हो रही निगरानी
इन 11 मरीजों को लेकर फुल्लीडुमर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 5 दिन पहले ही गांव से मेडिकल टीम ने 65 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा था. जिसमें एक ही परिवार के इन सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित मरीजों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया गया है. वहीं, मेडिकल टीम इन मरीजों के परिजन की निगरानी कर रही है. उन सबमें लक्षण दिखने पर सभी की जांच कराई जाएगी.
‘लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध’
इसके अलावा कंटेनमेंट जोन को लेकर बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि गांव को बैरिकेड कर 28 दिनों तक सील कर दिया गया है. इस दौरान किसी को गांव के अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जब तक 11 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, तब तक प्रतिबंध लागू रहेगा. वहीं, बीडीओ ने बताया कि फुल्लीडुमर प्रखंड में पहले से तीन कंटेनमेंट जोन सादपुर, केंदुआ और बाराटांड़ है. जहां अभी संदिग्धों की सैंपलिंग करवाई जानी बांकी है.