बांकाः प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बांका पहुंची. यहां उन्होंने चुनावों को लेकर डीएम के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें कहा कि सभी अधिकारी चुनाव मोड में आ जाएं और सभी चुनावी कार्य और कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार कर उस पर कार्रवाई करें.
वंदना किन्नी ने कहा कि आयोग को चुनाव की हर गतिविधियों की ऑनलाइन के साथ लिखित भी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी 1491 मतदान केंद्रों के मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. खासकर पेयजल की सुविधा को लेकर उन्होंने बूथों पर उपलब्ध चापाकल की स्थिति जानी.
बिजली और यातायात पर फोकस
सभी मतदान केंद्रों पर इसबार ईवीएम और विविपैट मशीन से चुनाव होंगे. इसके लिए उन्होंने हर हाल में सभी बूथों पर बिजली की व्यवस्था करने पर भी जोर डाला. इस लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार से यातायात की सुविधा बाधित न हो इसके लिए वाहनों का आकलन करने का दिशा निर्देश जारी किया. जिससे समय पर सुरक्षा कर्मियों के साथ ही मतदान अधिकारी और कर्मियों को पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराए जा सके.
मतदान का संकल्प
इससे पहले वंदना किन्नी मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए जिले में चलाए जा रहे कार्यक्रम में भी शामिल हुई. जहां हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो कर मतदान करने का संकल्प लेते हए बैनर पर हस्ताक्षर भी किये, और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया.