बांका: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं सहित कई रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिले के रजौन, चांदन में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इसके कारण गेंहू, आम, मूंग, चना सहित हरी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है.
बारिश के कारण जहां रात से ही बिजली गायब है, वहीं बारिश और आंधी कई घरों पर आफत बन कर टूट पड़ा. पुआल एवं प्लाष्टिक की छावनी वाले घर उजड़ गए हैं. किसान लॉकडाउन के कारण आसपास के गांव में जाकर किसी तरह सब्जी बेच कर परिवार चला रहे हैं. वहीं, इस बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में लगी हरी सब्जियां भी पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है.
हरी सब्जी की खेती हुई नष्ट
बारिश औऱ ओलावृष्टि से किसानों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. सब्जी पैदा करने वाले किसान इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. किसानों का कहना है कि लॉक डाउन में किसी तरह सब्जी का आस-पास के गांव में बिक्री रहे थे. इसके अलावा कहीं सब्जी दूसरे जगह बेचने का विकल्प भी नहीं है. ऐसे में बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि ने सब्जी की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.