ETV Bharat / state

बांका: युवक के गले में फंदा लगाकर उतारा मौत के घाट, झाड़ी में मिला शव

शंभूगंज थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में एक 42 वर्षीय युवक के गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई. फिर युवक के शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद देर रात गांव के पास ही झाड़ी से शव बरामद हुआ है.

अज्ञात
अज्ञात
author img

By

Published : May 5, 2020, 4:22 PM IST

बांका : वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुटी हुई है. तो वहीं दूसरी ओर अपराधिक घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने लगी है. ताजा मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की है, जहां युवक के गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को अपराधियों ने झाड़ी में फेंक दिया. युवक की पहचान 42 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह के रूप में हुई है. पुरुषोत्तम गांव में ही रहकर खेती बाड़ी का काम करता था. परिजनों के मुताबिक युवक का किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं था.

झाड़ी से बरामद हुआ शव
मृतक के भतीजा ट्विंकल कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम 7 बजे वह घर से निकला था. खाना खाने के समय तक नहीं लौटा, तो काफी खोजबीन के बाद भी कुछ नहीं पता चला. देर रात जब दोबारा खोजबीन शुरू की गई, तो गांव के पास ही एक झाड़ी में उसका शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, मृतक के भाई सह सिपाही संजय कुमार सिंह ने बताया कि वह बांका थाना में ड्यूटी पर तैनात थे. देर रात घर से फोन आया कि पुरुषोत्तम की हत्या कर दी गई है और झाड़ी से शव बरामद हुआ है. हत्या को लेकर शंभूगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हत्या के पीछे कौन है अभी पता नहीं चल पाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों से हत्या की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथी हत्या में संलिप्त लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है.

बांका : वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुटी हुई है. तो वहीं दूसरी ओर अपराधिक घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने लगी है. ताजा मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की है, जहां युवक के गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को अपराधियों ने झाड़ी में फेंक दिया. युवक की पहचान 42 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह के रूप में हुई है. पुरुषोत्तम गांव में ही रहकर खेती बाड़ी का काम करता था. परिजनों के मुताबिक युवक का किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं था.

झाड़ी से बरामद हुआ शव
मृतक के भतीजा ट्विंकल कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम 7 बजे वह घर से निकला था. खाना खाने के समय तक नहीं लौटा, तो काफी खोजबीन के बाद भी कुछ नहीं पता चला. देर रात जब दोबारा खोजबीन शुरू की गई, तो गांव के पास ही एक झाड़ी में उसका शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, मृतक के भाई सह सिपाही संजय कुमार सिंह ने बताया कि वह बांका थाना में ड्यूटी पर तैनात थे. देर रात घर से फोन आया कि पुरुषोत्तम की हत्या कर दी गई है और झाड़ी से शव बरामद हुआ है. हत्या को लेकर शंभूगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हत्या के पीछे कौन है अभी पता नहीं चल पाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों से हत्या की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथी हत्या में संलिप्त लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.