बांकाः अमरपुर थाना पुलिस द्वारा घाटों पर अवैध खनन रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को छापेमारी अभियान के दौरान विभिन्न अवैध बालू घाटों से पुलिस ने दो बालू लदी ट्रैक्टर और एक बाइक जब्त किया है. मौके पर मौजूद चालक समेत तीन युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान भट्ठीचक निवासी सुरज कुमार, जानकीपुर निवासी मुकेश कुमार और चिराग कुमार के रूप में की गई है.
अवैध खनन रोकने के लिए चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय बताया कि क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर अवैध खनन रोकने के उद्देश्य से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान क्षेत्र के बिरमां घाट पर बालू लोड करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. साथ ही उन्हों ने बताया थाना क्षेत्र के तारडीह मुख्य पथ पर बालू लदे एक ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक पुलिस वाहन को देखते ही भागने लगा. जिसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके से ट्रैक्टर मालिक और एक पासर गिरोह के सदस्य को बाइक समेत गिरफ्तार किया गया है. जब्त वाहनों और गिरफ्तार युवकों के ऊपर खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
बालू माफिया लगा रहे सरकरा को लाखों का चूना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बालू माफिया रात के अंधेरों में क्षेत्र के मालदेवचक, चोकर, किशनपुर आदि अवैध घाटों से बालू उठाकर क्षेत्र के मालदेव चक गांव स्थित सलेमपुर और किशनपुर में डंप करते हैं और दिन के उजाले में बालू की बिक्री करते हैं. बालू माफियाओं के नेटवर्क अमरपुर थाना गेट के सामने स्थित होटल, अमरपुर बस स्टैंड, बुच्ची मोड़, महमदपुर काली स्थान प्रेस क्लब के समीप रहकर पुलिस की गतिविधियों की खबर मोबाइल से बालू माफियाओं को देते हैं. प्रतिदिन इन माफियाओं के द्वारा बिहार सरकार को अवैध खनन के जरिए लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं.