बांका: जिले में एक तरफ कोरोना टीकाकरण का दौर जारी है तो दूसरी तरफ पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जिले में तीन पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जिस गांव से पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उस गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना: 1 दिन में मिले कोरोना के नए 258 केस, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी जांच
बता दें कि गुरुवार को 2 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से एक धोरैया के मथुरापुर और दूसरा बाराहाट के आकागोड़ा का रहने वाला है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद सीएस डॉ. सुधीर महतो स्वयं गांवों की मॉनिटरिंग करने पहुंचे.
बढ़ाया गया जांच का दायरा
इस दौरान सीएस डॉ. सुधीर कुमार महतो ने बताया कि जिस एरिया में एक भी कोरोना के मरीज मिलेगा, वहां के 15-20 घरों के दायरे में कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है. हर रोज आरटी-पीसीआर का 100 सैंपल भागलपुर जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं एंटीजेन किट से जांच के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर भी लक्ष्य बढ़ा दिया गया है.
57 हजार लोगों को लगा है कोरोना का टीका
इसके अलावा सीएस डॉ. सुधीर कुमार महतो ने बताया कि अब तक जिले में 57 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. लेकिन जिस प्रकार से कोरोना एक बार फिर अपना पांव पसार रहा है, उसे देखते हुए सभी लोगों को टीका लगवा लेना चाहिए.
गाइडलाइनों का करें पालन
हालांकि जिले में अभी काेरोना के तीन ही एक्टिव केस हैं. लेकिन जिस प्रकार कोराेना का संक्रमण दोबारा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, ऐसे में लोगों को भी जागरुक रहने की जरूरत है. कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइनों का पालन करना है.