ETV Bharat / state

बांका: तालाब में डूबने से दो सहेलियों की मौत, कर्मा पर्व पर स्नान के लिए गई थीं लड़कियां - banka news

मृतक के परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण पोस्टमार्टम के लिए ऑटो से लेकर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि पनघट्टा तालाब को संवेदक की ओर से मिट्टी निकालने के दौरान गलत तरीके से खुदाई की गई थी. इसके वजह से तालाब के पानी के नीचे दलदल काफी बना रहता है.

बांका: तालाब डूबने से हुई दो सहेलियों की मौत
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:43 PM IST

बांका: जिले में दो लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में दुख का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया.

Banka
कर्मा पर्व के लिए स्नान के लिए गई थी लड़कियां

स्नान के दौरान हुई मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के अजीतनगर पहाड़ थाना क्षेत्र के सिकानपुर गांव का है. जहां रविवार के दिन पनघट्टा तालाब में कर्मा पर्व के लिए लड़कियां स्नान करने के लिए गई थी. इस दौरान दो लड़कियां गहरे पानी की ओर चली गई. जिसके बाद उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली. इसके बाद दोनों को तालाब से निकाल कर पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक लड़की का नाम अर्चना कुमारी था, जो 17 वर्ष की थी. दूसरी विजय यादव की 14 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी थी. घटना के बाद गांव से लेकर अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया है.

पोस्टमार्टम के लिए ऑटो में लेकर जाना पड़ा

मृतक के परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण पोस्टमार्टम के लिए ऑटो से लेकर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि पनघट्टा तालाब को संवेदक की ओर से मिट्टी निकालने के दौरान गलत तरीके से खुदाई की गई थी. इसके वजह से तालाब के पानी के नीचे दलदल काफी बना रहता है. इससे तालाब में मौत का खतरा बना रहता है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि इसके पूर्व एक एंबुलेंस के सहारे अर्चना का शव लेकर बांका गई हुई हैं. दूसरा एंबुलेंस मौके पर नहीं रहने की वजह से उपलब्ध नहीं कराई जा सकी. घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है. बता दें कि अर्चना इंटर एवं स्वाति नवम कक्षा की छात्रा थी.

बांका: जिले में दो लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में दुख का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया.

Banka
कर्मा पर्व के लिए स्नान के लिए गई थी लड़कियां

स्नान के दौरान हुई मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के अजीतनगर पहाड़ थाना क्षेत्र के सिकानपुर गांव का है. जहां रविवार के दिन पनघट्टा तालाब में कर्मा पर्व के लिए लड़कियां स्नान करने के लिए गई थी. इस दौरान दो लड़कियां गहरे पानी की ओर चली गई. जिसके बाद उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली. इसके बाद दोनों को तालाब से निकाल कर पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक लड़की का नाम अर्चना कुमारी था, जो 17 वर्ष की थी. दूसरी विजय यादव की 14 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी थी. घटना के बाद गांव से लेकर अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया है.

पोस्टमार्टम के लिए ऑटो में लेकर जाना पड़ा

मृतक के परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण पोस्टमार्टम के लिए ऑटो से लेकर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि पनघट्टा तालाब को संवेदक की ओर से मिट्टी निकालने के दौरान गलत तरीके से खुदाई की गई थी. इसके वजह से तालाब के पानी के नीचे दलदल काफी बना रहता है. इससे तालाब में मौत का खतरा बना रहता है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि इसके पूर्व एक एंबुलेंस के सहारे अर्चना का शव लेकर बांका गई हुई हैं. दूसरा एंबुलेंस मौके पर नहीं रहने की वजह से उपलब्ध नहीं कराई जा सकी. घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है. बता दें कि अर्चना इंटर एवं स्वाति नवम कक्षा की छात्रा थी.

Intro:बांका जिले के रजोंन थाना अंतर्गत सिकानपुर गांव की दो लड़की की तालाब में डूबने मौत के बाद गांव में कुहराम मच गया। Body:यह घटना उस वक्त हुई जब कर्मा पर्व को लेकर दो लड़की की मौत अजीत नगर पहाड़ स्थित सिकानपुर पनघट्टा तालाब में डूबकर हो गई है। बताया जा रहा है कर्मा पर्व को लेकर कई लड़किया अपनी सहेली के साथ स्नान करने तलाब गई हुई थी। तालाब के पानी के नीचे दलदल में फंस जाने की वजह से दोनों किशोरी की मौत हो गई गई। घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने मुखिया मीना देवी के पति प्रेम कुमार साह की पहल पर दोनों लड़कियों को बाहर निकाल कर पीएचसी लाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पानी में डूबकर मौत होने वाली में से दोनों एक ही गांव के सिकानपुर गांव की थी। जिसमें एक मनोज यादव की 17 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी एवं दूसरा विजय यादव की 14 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी है। घटना के बाद गांव से लेकर अस्पताल परिसर में कोहराम मचा रहा। मृतका स्वाति के परिजनों ने बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं किए जाने को लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऑटो से ले जाना पड़ रहा है। अर्चना तीन बहन एक भाई में से बड़ी थी। स्वाति चार बहन और तीन भाई थे। मृतका के परिजनों ने बताया अजीत नगर पहाड़ स्थित पनघट्टा तालाब को संवेदक द्वारा मिट्टी निकालने के क्रम में गलत तरीके से खुदाई कर दिया गया था। तालाब के पानी के नीचे दलदल काफी रहने की वजह से मौत का खतरा इस तालाब में बनी रहती है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया इसके पूर्व एक एंबुलेंस के सहारे अर्चना की शव लेकर बांका गई हुई हैं। दूसरा एंबुलेंस मौके पर नहीं रहने की वजह से उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। घटना के बाद दोनों के परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल हो रहा है। अर्चना इंटर एवं स्वाति नवम कक्षा की छात्रा थी। Conclusion:यह कर्मा पर्व भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए बहन द्वारा मनाया जाता है।

काफी प्रयास के बाद भी बाइट उपलब्ध नही हो सका खबर जरूरी थी इसलिए भेज रहा हूं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.