बांका: जिले में दो लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में दुख का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया.
स्नान के दौरान हुई मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के अजीतनगर पहाड़ थाना क्षेत्र के सिकानपुर गांव का है. जहां रविवार के दिन पनघट्टा तालाब में कर्मा पर्व के लिए लड़कियां स्नान करने के लिए गई थी. इस दौरान दो लड़कियां गहरे पानी की ओर चली गई. जिसके बाद उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली. इसके बाद दोनों को तालाब से निकाल कर पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक लड़की का नाम अर्चना कुमारी था, जो 17 वर्ष की थी. दूसरी विजय यादव की 14 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी थी. घटना के बाद गांव से लेकर अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया है.
पोस्टमार्टम के लिए ऑटो में लेकर जाना पड़ा
मृतक के परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण पोस्टमार्टम के लिए ऑटो से लेकर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि पनघट्टा तालाब को संवेदक की ओर से मिट्टी निकालने के दौरान गलत तरीके से खुदाई की गई थी. इसके वजह से तालाब के पानी के नीचे दलदल काफी बना रहता है. इससे तालाब में मौत का खतरा बना रहता है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि इसके पूर्व एक एंबुलेंस के सहारे अर्चना का शव लेकर बांका गई हुई हैं. दूसरा एंबुलेंस मौके पर नहीं रहने की वजह से उपलब्ध नहीं कराई जा सकी. घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है. बता दें कि अर्चना इंटर एवं स्वाति नवम कक्षा की छात्रा थी.