ETV Bharat / state

अमरपुर नगर पंचायत चुनाव : लोगों ने नये प्रत्याशियों पर जताया भरोसा, 14 में 12 को मिली जीत

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 (Bihar Municipal Election 2022) के नतीजे घोषित हो गए है. चुनाव परिणाम कई जगह के चौंकाने वाले सामने आए हैं. बांका में 14 में 12 नये प्रत्याशी को जीत मिली है. अमरपुर नगर पंचायत चुनाव में लोगों ने नये प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है. रीता साहा मुख्य पार्षद तो आशा देवी बनीं उप मुख्य पार्षद. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में जीत का जश्न
बांका में जीत का जश्न
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 11:02 PM IST

बांका : बिहार के बांका में नगर निकाय के चुनाव नतीजे (Banka Municipal Election Results) काफी उलटफेर वाले रहे. जिसको देखकर लग रहा है कि जनता अब निर्णायक भूमिका में आ चुकी है. जाति और ऊंच-नीच की राजनीति से ऊपर उठकर युवाओं और सही प्रत्याशी को अपना वोट देकर उन्हें जीता रही है. बांका में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. अमरपुर नगर पंचायत के चुनाव में लोगों ने राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशियों को नकार दिया है. बांका में 14 में 12 नये प्रत्याशी को जीत मिली है. अमरपुर नगर पंचायत चुनाव में लोगों ने नये प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है.


विजेता प्रत्याशियों की सूची

1.सालेहा खातुन
2.नागेश्वर तपस्वी
3सीमा कुमारी
4उमेश रजक
5नमिता देवी
6अशोक साह
7पंकज कुमार दास
8शंकर प्रसाद महतो
9रेखा देवी
10प्रदीप कुमार साह
11तारा देवी
12संजीव कुमार साह
13 मनीषा कुमारी
14नीलम कुमारी झा


अमरपुर की मुख्य पार्षद बनीं रीता साहा: अमरपुर नगर पंचायत में पहली बार मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया गया. इस चुनाव में सभी प्रत्याशी ने अपनी जीत के लिए जोर लगाया था. कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें शुरू से ही चार प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा था. मंगलवार को मतगणना के दौरान पूर्णिमा चक्रवर्ती तथा रीता साहा के बीच वोटों की उठा पटक चलती रही. आखिर में रीता साहा ने 3638 मत लाकर पूर्णिमा चक्रवर्ती को 574 वोटों से पराजित कर मुख्य पार्षद का ताज पहना. उप मुख्य पार्षद पद के लिए आशा देवी को 4296 मत मिले. कुमारी मोना साह को 2183 तथा रेशमी देवी को 2007 मत मिले. आशा देवी को 2113 मतों से विजई घोषित किया गया.



प्रत्याशियों ने शहर में निकाला जुलूस: अमरपुर नगर पंचायत की मतगणना समाप्त होते ही सभी विजेता प्रत्याशी जीत का प्रमाण पत्र लेकर सीधे अमरपुर पहुंचे तथा समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला. मुख्य पार्षद रीता साहा, उप मुख्य पार्षद आशा देवी, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह, रेखा देवी समेत अन्य प्रत्याशियों ने गाड़ियों में सवार होकर लोगों को बधाई दी. मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद नगर क्षेत्र के बीदनचक, दिग्घी पोखर, बनहरा समेत सभी मोहल्ले में घूमे. गाड़ियों के काफिले के साथ समर्थक डीजे की धुन पर रास्ते भर थिरकते रहे. रीता साहा एवं आशा देवी ने नगर पंचायत के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए शहर के संपूर्ण विकास का आश्वासन दिया है.



राजनीतिक दलों के नेताओं को लोगों ने नकारा: अमरपुर नगर पंचायत के चुनाव में लोगों ने राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशियों को नकार दिया है. इसमें युवा जदयू के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार वार्ड पार्षद पद के लिए खड़े थे तो उनकी पत्नी दुर्गा कुमारी मुख्य पार्षद का चुनाव लड़ रही थीं. जदयू के दलित प्रकोष्ठ के नेता एवं निवर्तमान वार्ड पार्षद को भी इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी. भाजपा नेत्री नीलम सिंह मुख्य पार्षद पद एवं उनके पुत्र रोहन कुमार को वार्ड पार्षद पद पर हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस के जिला महासचिव अनिल झा की पत्नी तथा कांग्रेस की पूर्व बांका लोकसभा अध्यक्ष निशी कुमारी ने उप मुख्य पार्षद पद पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह भी चुनाव हार गईं. कांग्रेस के ही जिला उपाध्यक्ष अजय चक्रवर्ती की पत्नी पूर्णिमा चक्रवर्ती को मुख्य पार्षद पद पर हार का स्वाद चखना पड़ा.

बांका : बिहार के बांका में नगर निकाय के चुनाव नतीजे (Banka Municipal Election Results) काफी उलटफेर वाले रहे. जिसको देखकर लग रहा है कि जनता अब निर्णायक भूमिका में आ चुकी है. जाति और ऊंच-नीच की राजनीति से ऊपर उठकर युवाओं और सही प्रत्याशी को अपना वोट देकर उन्हें जीता रही है. बांका में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. अमरपुर नगर पंचायत के चुनाव में लोगों ने राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशियों को नकार दिया है. बांका में 14 में 12 नये प्रत्याशी को जीत मिली है. अमरपुर नगर पंचायत चुनाव में लोगों ने नये प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है.


विजेता प्रत्याशियों की सूची

1.सालेहा खातुन
2.नागेश्वर तपस्वी
3सीमा कुमारी
4उमेश रजक
5नमिता देवी
6अशोक साह
7पंकज कुमार दास
8शंकर प्रसाद महतो
9रेखा देवी
10प्रदीप कुमार साह
11तारा देवी
12संजीव कुमार साह
13 मनीषा कुमारी
14नीलम कुमारी झा


अमरपुर की मुख्य पार्षद बनीं रीता साहा: अमरपुर नगर पंचायत में पहली बार मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया गया. इस चुनाव में सभी प्रत्याशी ने अपनी जीत के लिए जोर लगाया था. कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें शुरू से ही चार प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा था. मंगलवार को मतगणना के दौरान पूर्णिमा चक्रवर्ती तथा रीता साहा के बीच वोटों की उठा पटक चलती रही. आखिर में रीता साहा ने 3638 मत लाकर पूर्णिमा चक्रवर्ती को 574 वोटों से पराजित कर मुख्य पार्षद का ताज पहना. उप मुख्य पार्षद पद के लिए आशा देवी को 4296 मत मिले. कुमारी मोना साह को 2183 तथा रेशमी देवी को 2007 मत मिले. आशा देवी को 2113 मतों से विजई घोषित किया गया.



प्रत्याशियों ने शहर में निकाला जुलूस: अमरपुर नगर पंचायत की मतगणना समाप्त होते ही सभी विजेता प्रत्याशी जीत का प्रमाण पत्र लेकर सीधे अमरपुर पहुंचे तथा समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला. मुख्य पार्षद रीता साहा, उप मुख्य पार्षद आशा देवी, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह, रेखा देवी समेत अन्य प्रत्याशियों ने गाड़ियों में सवार होकर लोगों को बधाई दी. मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद नगर क्षेत्र के बीदनचक, दिग्घी पोखर, बनहरा समेत सभी मोहल्ले में घूमे. गाड़ियों के काफिले के साथ समर्थक डीजे की धुन पर रास्ते भर थिरकते रहे. रीता साहा एवं आशा देवी ने नगर पंचायत के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए शहर के संपूर्ण विकास का आश्वासन दिया है.



राजनीतिक दलों के नेताओं को लोगों ने नकारा: अमरपुर नगर पंचायत के चुनाव में लोगों ने राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशियों को नकार दिया है. इसमें युवा जदयू के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार वार्ड पार्षद पद के लिए खड़े थे तो उनकी पत्नी दुर्गा कुमारी मुख्य पार्षद का चुनाव लड़ रही थीं. जदयू के दलित प्रकोष्ठ के नेता एवं निवर्तमान वार्ड पार्षद को भी इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी. भाजपा नेत्री नीलम सिंह मुख्य पार्षद पद एवं उनके पुत्र रोहन कुमार को वार्ड पार्षद पद पर हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस के जिला महासचिव अनिल झा की पत्नी तथा कांग्रेस की पूर्व बांका लोकसभा अध्यक्ष निशी कुमारी ने उप मुख्य पार्षद पद पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह भी चुनाव हार गईं. कांग्रेस के ही जिला उपाध्यक्ष अजय चक्रवर्ती की पत्नी पूर्णिमा चक्रवर्ती को मुख्य पार्षद पद पर हार का स्वाद चखना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.