ETV Bharat / state

बांका: पुल का रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा ट्रक, चालक और खलासी घायल

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में छड़ लदा एक ट्रक पुल से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में ट्रक का ड्राइवर और खलासी घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

बांका
बांका
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:13 PM IST

Updated : May 17, 2021, 8:05 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकदुमा स्थित तीखे मोड़ पर टेढ़वा पुल में छड़ लदा एक ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पानी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से ट्रक चालक एवं खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. चालक एवं खलासी को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका उपचार निजी क्लिनिक में चल रहा है.

इसे भी पढ़े: पटनाः मसौढ़ी में दिख रहा लॉकडाउन का असर, सोमवार को मात्र 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि

सड़क पर नहीं लगाया है सूचना पट
बांका-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर मकदुम्मा के पास तीखा मोड़ रहने कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. करीब एक माह पूर्व एक बालू लदा हाईवा भी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. लेकिन अभी तक रेलिंग को ठीक नहीं किया गया है. जिससे और भी दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है पथ निर्माण विभाग द्वारा जिस तरीके से लापरवाही बरतते हुए तीखे मोड़ का निर्माण किया गया है. चालकों के लिए तीखे मोड़ होने की जानकारी साइन बोर्ड लगाकर या प्रतीक चिह्न देकर नहीं दी गयी है. जिससे चालक हमेशा धोखा खा जाते हैं और हादसा हो जाता है.

इसे भी पढ़े: मोतिहारी: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई पत्थरबाजी, पुलिस टीम पर भी हमला

तीखे मोड़ पर कर दिया गया है पुल का निर्माण
ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले से जो पुल बना था. वह उतना तीखा मोड़ वाला नहीं था. लेकिन जब नए पुल का निर्माण किया गया तो इसमें अधिकारी व ठेकेदार द्वारा नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए जनमानस के सुविधा की अनदेखी करते हुए तीखे मोड़ का निर्माण कर दिया गया. जिसका परिणाम दुर्घटना के रूप में आये दिन देखने को मिल रहा है.

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकदुमा स्थित तीखे मोड़ पर टेढ़वा पुल में छड़ लदा एक ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पानी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से ट्रक चालक एवं खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. चालक एवं खलासी को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका उपचार निजी क्लिनिक में चल रहा है.

इसे भी पढ़े: पटनाः मसौढ़ी में दिख रहा लॉकडाउन का असर, सोमवार को मात्र 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि

सड़क पर नहीं लगाया है सूचना पट
बांका-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर मकदुम्मा के पास तीखा मोड़ रहने कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. करीब एक माह पूर्व एक बालू लदा हाईवा भी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. लेकिन अभी तक रेलिंग को ठीक नहीं किया गया है. जिससे और भी दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है पथ निर्माण विभाग द्वारा जिस तरीके से लापरवाही बरतते हुए तीखे मोड़ का निर्माण किया गया है. चालकों के लिए तीखे मोड़ होने की जानकारी साइन बोर्ड लगाकर या प्रतीक चिह्न देकर नहीं दी गयी है. जिससे चालक हमेशा धोखा खा जाते हैं और हादसा हो जाता है.

इसे भी पढ़े: मोतिहारी: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई पत्थरबाजी, पुलिस टीम पर भी हमला

तीखे मोड़ पर कर दिया गया है पुल का निर्माण
ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले से जो पुल बना था. वह उतना तीखा मोड़ वाला नहीं था. लेकिन जब नए पुल का निर्माण किया गया तो इसमें अधिकारी व ठेकेदार द्वारा नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए जनमानस के सुविधा की अनदेखी करते हुए तीखे मोड़ का निर्माण कर दिया गया. जिसका परिणाम दुर्घटना के रूप में आये दिन देखने को मिल रहा है.

Last Updated : May 17, 2021, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.