बांका: जिले में लगातार वन विभाग के तरफ से जंगल में पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया गया है. इससे आदिवासी परिवार जंगलों में पेड़ लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वो इस जमीन पर सालों से खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
जिले के चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत के आदिवासी मुक्ति वाहिनी ने तेलियामारण, छबेला, खैरगढ़ा कुरेबा, नोकाडीह, लूरीटांड़ में वन विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. आदिवासियों ने कहा कि पुश्तैनी जमीन, जिस पर वन विभाग पेड़ लगा रहा है. वो उस जमीन पर सालों से खेती करते आ रहे हैं. इससे हम सब की जिंदगी चलती है. वहीं, वनपाल अशोक कुमार झा वहां पहुंचकर आदिवासियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
'कानूनी कार्रवाई की जाएगी'
वही, वनपाल अशोक कुमार झा ने बताया कि निश्चित रूप से पेड़ उखाड़ने वाले को चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर वो सालों से खेती करते आ रहे हैं, उस जमीन से उन्हें खेती से वंचित करना ठीक नहीं है.