बांका: बिहार में इस वर्ष के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बांका में जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में सोमवार से सेक्टर पदाधिकारियों को बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया गया है.
अधिकारियों को दी गई जानकारी
समाहरणालय के सभाकक्ष में शुरू हुए प्रशिक्षण के पहले दिन अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के 29 सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव की हर बारीक पहलुओं से अवगत कराया गया. सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण एडीएम जय शंकर प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर निधि कुमारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सहित मास्टर ट्रेनर ने दिया.
मास्टर ट्रेनर ने दी ट्रेनिंग
मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार रजक ने अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधा से लेकर ईवीएम और वीवीपैट को इनस्टॉल करने की तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया. मास्टर ट्रेनर ने नजरी नक्शा तैयार करने, रुट तैयार करने का तरीका और मतदान केंद्र क्षेत्र का अपराधिक घटनाओं को एकत्रित किये जाने के साथ-साथ भेदता की जानकारी दी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मास्टर ट्रेनर ने बताया कि अगर किसी इलाके के बूथ पर दबंग और खास सामुदाय मतदान रोकने की स्थिति में निपटने की भी जानकरी दी गई. एडीएम जय शंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चुनाव कराना चुनौती से कम नहीं है. चुनाव को पूरी एहतियात बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चुनाव संपन्न कराना है.
चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण
एडीएम ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अमिताभ सिन्हा, डीईओ देवेंद्र झा, डीपीओ निशित प्रणीत, मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार, सुजित कुमार और तुलसी दास शामिल रहे.