बांका(कटोरिया): एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षु डीएसपी मनीष आनंद को कटोरिया थाना का कमान सौंपा है. जबकि प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार को रजौन थाने का कमान दिया गया है. दोनों परीक्ष्यमाण पुलिस उपाधीक्षक को संबंधित थाना में 27 जनवरी से 25 फरवरी 2021 तक के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
सीखेंगे थानाध्यक्ष के दायित्व
इस अवधि में ये थाना में थानाध्यक्ष के रूप में स्वतंत्र प्रभार में रहेंगे. जहां पूर्व पदस्थापित थानाध्यक्ष के सहयोग से थानाध्यक्ष के दायित्वों को सीखेंगे. इस दौरान विभिन्न प्रकार के कम से कम 5 कांडों का अनुसंधान एवं सिरिस्ता कार्य भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- बदहाल स्थिति में बिहार की सबसे धनी 'दरभंगा गोशाला'
लाइन हाजिर हुए हैं कटोरिया थानाध्यक्ष
ज्ञात हो कि गत 21 जनवरी को कटोरिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को एसपी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके बाद से ही थाना के अवर निरीक्षक अनिल कुमार मंडल प्रभारी थाना अध्यक्ष के रूप में यहां कार्य संभाल रहे हैं. वर्तमान में दोनों परीक्ष्यमान डीएसपी मनीष आनंद व अविनाश कुमार व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए बांका जिला में पदस्थापित हैं.