ETV Bharat / state

बांका: जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत, चालक गिरफ्तार

बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के मड़नी गांव में जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत.
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 10:44 PM IST

बांका: जिले में जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मामला रजौन थाना क्षेत्र के मड़नी गांव की है, जहां 3 वर्षीय बच्चा अपने घर के समीप सड़क के किनारे खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी ने रौंद दिया. परिजनों ने बच्चे को रजौन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे की पहचान पवन शर्मा के तीन वर्षीय पुत्र भागवत कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

जुगाड़ गाड़ी ने बच्चे को रौंदा
पवन शर्मा ने बताया कि उसका पुत्र भागवत कुमार अपने घर के समीप सड़क किनारे खेल रहा था. ट्रांसफॉर्मर लोडेड जुगाड़ गाड़ी महादा नवटोलिया जा रहा था. इसी बीच जुगाड़ गाड़ी ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बच्चे बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा. परिजनों ने जुगाड़ गाड़ी और ड्राइवर को पकड़ कर रजौन पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बुरी तरह से घायल बच्चे को आनन-फानन में रजौन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्रभारी डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

चालक को किया गया गिरफ्तार
रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. ग्रामीणों ने जुगाड़ गाड़ी और चालक को पकड़ कर रखा था. मड़नी गांव पहुंचकर जुगाड़ गाड़ी को जप्त कर चालक चंदू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

बांका: जिले में जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मामला रजौन थाना क्षेत्र के मड़नी गांव की है, जहां 3 वर्षीय बच्चा अपने घर के समीप सड़क के किनारे खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी ने रौंद दिया. परिजनों ने बच्चे को रजौन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे की पहचान पवन शर्मा के तीन वर्षीय पुत्र भागवत कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

जुगाड़ गाड़ी ने बच्चे को रौंदा
पवन शर्मा ने बताया कि उसका पुत्र भागवत कुमार अपने घर के समीप सड़क किनारे खेल रहा था. ट्रांसफॉर्मर लोडेड जुगाड़ गाड़ी महादा नवटोलिया जा रहा था. इसी बीच जुगाड़ गाड़ी ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बच्चे बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा. परिजनों ने जुगाड़ गाड़ी और ड्राइवर को पकड़ कर रजौन पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बुरी तरह से घायल बच्चे को आनन-फानन में रजौन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्रभारी डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

चालक को किया गया गिरफ्तार
रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. ग्रामीणों ने जुगाड़ गाड़ी और चालक को पकड़ कर रखा था. मड़नी गांव पहुंचकर जुगाड़ गाड़ी को जप्त कर चालक चंदू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.