बांका: बिहार के बांका में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. मामला जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव का है. एक ही परिवार के तीन मासूम की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीनों छात्राओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना शनिवार की है.
ये भी पढ़ें: Banka News: बांका के कोझी डैम में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ आया था घूमने
तालाब में नहाने गईं थीं लड़कियां: जानकारी के अनुसार साबूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फंटूश यादव की 10 वर्षीय बेटी सिंपल कुमारी और 9 वर्षीय शिवानी कुमारी और कुंदन यादव की 8 वर्षीय बेटी राजनंदनी कुमारी एक साथ गांव के तालाब में स्नान करने के लिए गई हुई थी. काफी देर तक तीनों लड़कियां जब वापस घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी.
डूबने से तीनों की मौत: खोजते-खोजते परिजन तालाब किनारे भी पहुंचे लेकिन तीनों बच्चियों वहां पर नजर नहीं आईं. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखारों की मदद से तालाब में खोजबीन शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तालाब के अंदर से तीनों बच्चों के शवों को खोज कर बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शवों को पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा: जिसके बाद मृतक के परिजन मौके पर ही दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं घटना की सूचना के बाद शंभूगंज थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. साथ ही तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.