बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में एक आलू व्यवसायी के गोदाम से चोरों ने रुपये रखा बॉक्स लेकर फरार हो गया. गोदाम में काम कर रहे स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. काफी देर बाद गोदाम से बॉक्स गायब होने का मामला पता चला तो स्टॉफ ने व्यवसायी को जानकारी दी. बॉक्स में 1 लाख 50 हजार रुपये रखा था. व्यवसायी ने इस मामले की लिखित शिकायत थाने में की है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: गलत ऑपेरशन मामले में दोषी पाए गए डॉक्टर, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा
1.50 लाख रुपये बॉक्स से चोरों ने उड़ाया
अमरपुर बाजार में आलू के थोक विक्रेता अजय कुमार साह ने बताया कि गोदाम में स्टाफ सियाराम महतो बैठे हुए थे. अचानक एक व्यक्ति आया और स्टॉफ को बातचीत में उलझा दिया. इसी दौरान चोर रुपये से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गया. लेकिन स्टॉफ को काफी देर तक इस बात की भनक नहीं लग सकी. एकाएक नजर पड़ी तो बॉक्स गायाब था. इसके बाद स्टॉफ ने इसकी सूचना दी. अजय कुमार साह ने बताया कि बक्शे में डेढ़ लाख रुपये थे. जिसे चोर लेकर फरार हो गए. मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि आलू व्यवसायी ने मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया है. अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आलू गोदाम के स्टाफ से पूछताछ के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.