बांकाः जिले में पंचायत चुनाव कराये जाने काे लेकर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. इसी को लेकर निर्वाचक सूची के प्रेक्षक सह आयुक्त वंदना किनी बुधवार काे बांका पहुंची. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बांका परिसदन परिसर में बैठक की. बैठक के क्रम में आयुक्त ने उपस्थित राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों से मतदाता सूची पुरनीक्षण कार्य के संदर्भ में राय जाना. उपस्थित प्रतिनिधियों ने बताया कि जिले के मतदाता सूची का पुनरीक्षण का क्रियान्वयन सही ढंग से हो रहा है. लेकिन इसे और प्रभावी बनाने की जरूरत है. आयुक्त विनीता किनी ने अधिकारियों को स्वीप कार्यक्रम प्रभावी तरीके से चलाने का निर्देश दिया.
महिला कॉलेजों में स्वीप के तहत चलाएं विशेष अभियान
आयुक्त विनीता किनी ने कॉलेज में विशेषकर महिला कॉलेजों में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर फाॅर्म-6 प्राप्त करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही कहा कि विशेष अभियान के साथ-साथ लगातार माइकिंग कराएं. बांका जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची की निर्वाचकों संबंधी आंकड़ों की चर्चा की. उन्कहोंने कहा, उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों मतदाता सूची का लिंगानुपात सुधारने, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात सुधारने के साथ-साथ मतदाता सूची में खराब फोटो प्रतिष्ठापन में सहयोग करने की अपील की.
राजनीतिक दल बीएलए को करें प्रतिनियुक्त
बैठक के दौरान आयुक्त विनीता किनी ने उपस्थित नेताओं से प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए प्रतिनिधि प्रतिनियुक्त करने की बात कही. इस क्रम में उनके द्वारा अमरपुर विधानसभा के भाग संख्या- 157 एवं 207, धोरैया (अजा) विधान सभा के भाग संख्या-134, 227, 320, बांका विधान सभा क्षेत्र के भाग संख्या 8, 14, 15, 94, 162, 252 एवं 264 तथा कटोरिया (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 76, 157 एवं 240 के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी भी ली.