ETV Bharat / state

बांका में गरजे तेजस्वी, बोले- मोदी चौकीदार तो जनता थानेदार - तेजस्वी यादव

बांका के एक उच्च विद्यालय के मैदान में तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

चुनावनी जनसभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 7:51 AM IST

बांका: गुरुवार को तेजस्वी यादव बांका पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. बांका सीट पर राजद के उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज संविधान और आरक्षण दोनों खतरे में है. लालू जी को न्याय दिलाना है तो हमें सपोर्ट करिए.

लड़ाई में हैं पुतुल सिंह
जिले के एक उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बांका में निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल सिंह लड़ाई में हैं. बाकि सब वोटकटवा हैं. उन्होंने कहा कि इनके झांसे में नहीं आना है. बस जयप्रकाश नारायण यादव को ही जिताना है.

नीतीश कुमार पर निशाना
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत तेज हैं. वह सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं क्योंकि शराबबंदी से कोई अंतर नहीं आया. बल्कि 200 रुपये की शराब 1500 रुपये में बिकने लगी. बालू सस्ता था, लेकिन महंगा हो गया.

चुनावनी जनसभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव

मोदी कैसे 'चौकीदार'
वहीं, पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि मोदी खुद को चाय वाला बताते हैं, लेकिन उनकी फोटो तो विदेशी के साथ देखें. आज कल मोदी जी चौकीदार बने हैं. ऐसी चौकीदारी कर रहे हैं कि नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या विदेश भाग गया और चौकीदार को पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा कि मोदी अगर चौकीदार हैं तो बिहार की जनता थानेदार है.

बांका: गुरुवार को तेजस्वी यादव बांका पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. बांका सीट पर राजद के उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज संविधान और आरक्षण दोनों खतरे में है. लालू जी को न्याय दिलाना है तो हमें सपोर्ट करिए.

लड़ाई में हैं पुतुल सिंह
जिले के एक उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बांका में निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल सिंह लड़ाई में हैं. बाकि सब वोटकटवा हैं. उन्होंने कहा कि इनके झांसे में नहीं आना है. बस जयप्रकाश नारायण यादव को ही जिताना है.

नीतीश कुमार पर निशाना
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत तेज हैं. वह सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं क्योंकि शराबबंदी से कोई अंतर नहीं आया. बल्कि 200 रुपये की शराब 1500 रुपये में बिकने लगी. बालू सस्ता था, लेकिन महंगा हो गया.

चुनावनी जनसभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव

मोदी कैसे 'चौकीदार'
वहीं, पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि मोदी खुद को चाय वाला बताते हैं, लेकिन उनकी फोटो तो विदेशी के साथ देखें. आज कल मोदी जी चौकीदार बने हैं. ऐसी चौकीदारी कर रहे हैं कि नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या विदेश भाग गया और चौकीदार को पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा कि मोदी अगर चौकीदार हैं तो बिहार की जनता थानेदार है.

Intro:बांका - बांका जिला के राजद के निर्वतमान सांसद जय प्रकाश नारायण यादव के पक्ष में प्रतिपक्ष के नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजसवी यादव व उनकी हौशला अफजाई में बांका पहुची ।
बांका पहुचे तेजसवी यादव ने अपने भाषण में सभी बांका वाशियों का दिल जीतने के बाद , तेजसवी ने जनता से सीधे सब्दो में कहा कि तेजसवी आपलोगो के बीच मे है , उनका साथ मांगने आये है , की सभी मिलकर लालू जी को न्याय दिलाने का काम कीजिये । सभी को सचेत होते हुए कहा कि जिन लोगो ने धोखा देने का काम किया है , हमारे पिता को धोखा दिया है , आज वे लोग अलग हो कर चुनाव लड़ रहे है । विरोधी लोग वोट कटवा का काम कर रहे है , वो इस लड़ाई में नही है फ़िर भी चुनाव लड़ रहे है। सीधे सब्दो में कहा कि इस लड़ाई में गिरधारी यादव नही बल्कि इस लड़ाई में पुतुल सिंह है , जो हमलोगों के विरोधियों की सबसे बड़ी चाल है । गिरधारी यादव पे कहा कि इनको बस सिर्फ पार्टी से खड़ा किया गया है , ये लोग पुतुल सिंह को जीताना चाहते है , ये लोग सिर्फ वोट काटेंगी । बांका की जनता से सीधे सब्दो में कहा कि आप लोग सचेत हो जाइये , अगर ये लोग जीत जाएंगे तो आरक्षण खत्म हो जाएगा , ये संविधान खत्म हो जाएगा और फिर लालू जी को कभी न्याय नही मिलेगा । लालू जी को के लोग जेल भेज दिए तो तेजसवी ने बांका की जनता से सीधे सब्दो में कहा कि वो न्याय के लिए उनके बीच आये है । और फिर तेजसवी ने सभी जनता के साथ एक स्वर में कहा कि भाजपा भगाओ और देश बचाओ , और इसी पर जय प्रकाश नारायण यादव को अपनी तरफ से जीत का माला पहना दिया ।।।

( Vo - मंच पर तेजसवी यादव )
( BYTE - तेजसवी यादव )


Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.