बांका: जिले के अमरपुर थाना परिसर में एक शिक्षिका ने जमकर हंगामा किया. मौके पर महिला ने थाने में पदस्थापित पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए दो महिला सहित चार पुलिस कर्मी को घायल कर दिया. आनन -फानन में थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने शिक्षिका और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया.
दोनों भाई-बहन शिक्षक पद पर हैं कार्यरत
अमरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षिका रंजना कुमारी और उसका भाई निरज कुमार है. रंजना कुमारी रजौन के धौनी उच्च विद्यालय और उसका भाई रजौन के ही नवादा उच्च विद्यालय में शिक्षिक पद पर कार्यरत है. महिला का मायके अमरपुर थाना क्षेत्र के लौगांय गांव में है. जहां वार्ड संख्या तीन की सदस्या वीणा देवी जबरन शिक्षिका के जमीन पर नल-जल योजना का कार्य करा रही थी. इसका विरोध करते हुए महिला थाने में शुक्रवार को आवेदन दिया था. इसी को लेकर शिक्षिका थाने आई और जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगी।. महिला को जब सिपाही ने समझने की कोशिश की तो शिक्षिका ने दबंगई दिखाते हुए पुलिस कर्मियों से हाथापाई की. जिसमें दो महिला सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
शिक्षक भाई-बहन को भेजा गया जेल
अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि कपिल यादव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है. वहीं, शिक्षिका की ओर से पुलिस कर्मियों के साथ किये गये बर्ताव को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.