बांका: बिहार में मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला जा रहा है. जुलूस से पहले पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर रखी थी. इसमें एक महत्वपूर्ण बिंदू यह था कि अक्सर ताजिया बिजली के तार से सट जाती है. इसके लिए प्रशासन ने बिजली विभाग को पहले से तैयारी करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी बिहार के बांका जिला में ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी, जिसमें कई लोग झुलस गये.
इसे भी पढ़ेंः Muharram 2023: मिशन चंद्रयान 3 के लुक में ताजिया, गया के कारीगरों ने किया कमाल
कैसे हुआ हादसाः घटना बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र के अबरखा की है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के जैरुआ गांव से ताजिया अखाड़ा के लिये निकला था. अबरखा आते-आते 11 हाजर वोल्ट तार की चपेट में आ गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्जनों लोग झुलस गये. सभी झुलसे लोगों को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर कुछ समय के लिये जुलूस में अफरातफरी का माहौल भी कायम हो गया था.
बिजली कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देशः घटना की जानकारी मिलते ही बांका एसडीएम अरुण कुमार सिंह और बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह कटोरिया रेफ़रल अस्पताल पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली. अस्पताल प्रबंधन से इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. साथ ही बिजली विभाग के लापरवाह कर्मी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की बात भी कही. गौरतलब है कि मोहर्रम के दौरान तजिया जुलुस को लेकर सुबह और शाम तब तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहती है। जब तक कि सभी ताजिये अपने निश्चित स्थान पर लौट नहीं जाये, लेकिन बांका में बिजली आपूर्ति हो रही थी.