बांकाः बिहार के बांका में महिला की संदिग्ध मौत (Woman Died In Banka) हो गई है. महिला का शव फंदे से लटका मिला है. घटना जिले के जिले के बंधुवाकुरावा थाना के चैतावरण गांव की है, जहां बुधवार की सुबह एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत महिला की पहचान कुलदीप यादव की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली तो लोग शव को नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
यह भी पढे़ंः Motihari Crime : मोतिहारी पुलिस ने कुख्यात कुणाल सिंह को दबोचा, AK 47 समेत कई हथियार और कारतूस जब्त
ससुराल के लोग फरारः घटना के बाद से पति समेत घर का पूरा परिवार फरार है. महिला की मौत के बाद से दो छोटे-छोटे बेटे राजीव और रोशन कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. कविता के मायके के लोग भी बार-बार बेसुध हो जा रहे थे. महिला की मौत से पूरा माहौल बुरी तरह गमगीन हो गया. मृतक महिला के पिता बरमसिया गांव निवासी दीप नारायण यादव ने अपने दामाद कुलदीप यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ससुराल वालों पर मामला दर्जः दीप नारायण यादव के अनुसार दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी की हत्या है. हत्या के आरोप में बंधुवाकुरावा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बुधवार को महिला के शव बांका के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. परिजनों ने मृतका के ससुराव वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
"विवाहिता कविता का शव रस्सी के सहारे घर में लटका हुआ मिला. प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. परिजनों का आरोप हत्या का है. सही कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है. विवाहिता के पिता ने अपने दामाद कुलदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में सच्चाई सामने आ सकेगी." मंटू कुमार, थानाध्यक्ष