बांकाः राज्य में समान काम समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताली शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है. नियोजीत शिक्षकों की ओर से किए गए अनिश्चितकालीन हड़ताल में नियमित शिक्षक भी शामिल हो गए हैं. हड़ताल के कारण जिले के 171 स्कूलों में तालाबंदी कर दी गई है, जिससे जिले के लगभग 80 हजार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
नियमित शिक्षकों का समर्थन
नियोजित शिक्षकों की ओर किए जा रहे आंदोलन को नियमित शिक्षकों ने भी समर्थन दिया है. शिक्षकों ने मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार करते हुए समाहरणालय के मुख्य गेट पर हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान आंदोलनरत शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. शिक्षकों के हड़ताल और मूल्याकंन का बहिष्कार करने से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के मूल्यांकन कार्य प्रभावित होगा.
मांगे पूरी होने तक हड़ताल
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव नागेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक सभी विद्यालयों में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. उन्होंने कहा कि शिक्षक कम पैसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. लेकिन सरकार हमारे बारे में कुछ सोचती ही नहीं है. उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार से कई बार पत्राचार किया. लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है. वहीं, आंदोलन में शामिल शिक्षिका निकिता कुमारी ने बताया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक स्कूलों में तालाबंदी के साथ मूल्यांकन कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा.