बांका: जिले में खाद्यान्न की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. डीलरों के विरुद्ध सख्त रवैया अख्तियार करते हुए एसडीएम मनोज चौधरी ने अब सीधी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीलरों से मांगा स्पष्टीकरण
लॉकडाउन के दौरान जिलेभर में अनाज को लेकर मारामारी हो रही है. घर में खाने को तरस रहे लोगों का भी अनाज डीलर डकार ले रहे हैं. यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले पर एसडीएम ने सोमवार की देर शाम 51 डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, एक डीलर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है.
प्राथमिकी दर्ज
धोरैया के डीलर अनुराधा कुमारी का लाइसेंस निलंबित करते हुए एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. वहीं, दो डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही एक मिलर और तीन कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
26 मामलों पर चल रही है जांच
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 26 मामले की जांच चल रही है. गड़बड़ी पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. डीलरों की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात के बाद पूरा देश लॉकडाउन है. लोगों में अनाज की कमी न हो इसके लिए समय पर अनाज मुहैया कराया जाना है साथ ही राशन कार्ड होल्डर को 3 माह का अनाज भी मुफ्त में दिया जा रहा है. ऐसे में गड़बड़ी की शिकायत मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है.