बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव प्रचार अभियान के तहत बांका पहुंचे. यहां उन्होंने धोरैया विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी प्रो. विलक्षण रविदास और कटोरिया से प्रत्याशी रोजमेरी किस्कू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पप्पू यादव ने नीतीश सरकार के साथ-साथ विपक्षी नेताओं को जमकर कोसा.
जब बिहार में बाढ़ और कोरोना जैसी त्रासदी आई, तो मैं ने अपनी जान पर खेल कर जनता की सेवा की है. लेकिन मुसीबत के समय में बिहार के सीएम नीतीश कुमार दो महीने तक अपने घर में सोए रहे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राजेंद्र नगर स्थित घर के आसपास जल जमाव में हाफ पैंट पहन कर अपनी पत्नी के साथ निकल गए. लेकिन अपने पड़ोसियों और घर में रह रहे लोगों को खाना तक नहीं खिलाया. मैं ने 19 दिनों तक 15 लाख लोगों के बीच खाना पहुंचाया, इसमें सुशील मोदी का गार्ड भी शामिल है.- पप्पू यादव, जाप संरक्षक
इसके अलावा पप्पू यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया और जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. साथ ही उन्होंने अपने प्रत्याशी को जीताने की अपील की.
जब मुसीबत आता है तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मौज करने के लिए कहां चले जाते हैं. वो बाढ़ या महामारी के समय में गायब रहते हैं. कांग्रेस के बारे में भी कुछ समझ में नहीं आता है. वो अनुकंपा पर जिंदगी जी रही है.- पप्पू यादव, जाप संरक्षक
3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.