बांका: जिले के रजौन में शनिवार को हुई भीषण डकैती की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. इस घटना में डकैतों ने सोना चांदी सहित 50 लाख रुपये से भी अधिक की संपत्ति पर अपना हाथ साफ किया है. फिल्मी अंदाज में हुई इस घटना का जायजा लेने एसपी अरविंद कुमार गुप्ता घटनास्थल पर गए और अविलंब अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिया.
एसपी ने की मामले को लेकर पुछताछ
एसपी ने धटना स्थल पर पहुंचकर गृहस्वामी विमल पोद्दार, पत्नी गीता देवी, पुत्री रेणु देवी और पुत्र पप्पू पोद्दार से भी घटना के बारे में पूछताछ की. गहन जांच-पड़ताल के बाद थाने पहुंचकर एसपी ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 2 व्यक्तियों से भी पूछताछ की है. थाने में पीड़ित जख्मी गृहस्वामी विमल पोद्दार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़े: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरी के मामले का खुलासा, सामान बरामद लेकिन चोर फरार
एसपी ने थानाध्यक्ष को दिए आदेश
वहीं, पीड़ित विमल पोद्दार ने एसपी को बताया कि डकैतों ने घर में करीब ढाई घंटे तक उत्पात मचाते हुए घर में रखे सारे गोदरेज लॉकर, तिजोरी में रखे सारे आभूषण, नगदी को लेकर चलते बने. उन्होंने बताया कि लॉकरों की चाबी नहीं देने पर चोरों ने मुझे, मेरी पत्नि और दोनों बच्चों को बंधक बनाकर बुरी तरह से मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया था. वहीं, इस डकैती की घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष बुद्धदेब पासवान को डकैती कांड में संलिप्त डकैतों की पहचान करते हुए जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने का आदेश दिया है.