बांकाः जिला एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने आदर्श मतदान केंद्र बांका और बूथ संख्या 80 का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मतदान कर्मी से लेकर मतदाता तक बगैर मास्क अपने मतदान केंद्र पर मौजूद थे. एसपी ने सभी को फटकार लगाते हुए मास्क पहनकर आने को कहा.
जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के 14 लाख मतदाता 62 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करने के कार्य में जुटे हुए हैं. इस दौरान जिले के आला अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.
बूथ संख्या 80 का औचक निरीक्षण
इसी क्रम में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने आदर्श मतदान केंद्र बांका और बूथ संख्या 80 का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मतदान कर्मी से लेकर मतदाता तक बगैर मास्क अपने मतदान केंद्र पर मौजूद थे. यह देख एसपी ने लोगों को कड़े निर्देश दिए.
कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के बीच मतदान का कार्य चल रहा है. ऐसे में सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है. जिले के तमाम मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, फेस शिल्ड, मास्क सहित कोविड-19 बचाव के लिए कई उपाय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाता बगैर मास्क पहने पहुंचते हैं तो उन्हें मतदान से वंचित रखा जाएगा.