बांका: जिले में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने टाउन थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडो के निष्पादन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर थानाध्यक्ष से लेकर अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाया. इस दौरान 15 दिनों के निष्पादन करने का निर्देश दिया.
15 दिनों में लंबित कांडो का करें निष्पादित
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान पाया कि पेंडिंग केस की संख्या में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है. इस पर टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव सहित सभी अनुसंधानकर्ता को कड़ी चेतावनी देते हुए 15 दिन का समय दिया है. उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के मामले जिसे स्वयं थानाध्यक्ष देख रहे हैं, वह भी लंबित पाया गया.
ऐसे मामले के निष्पादन के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को एक पखवारा का समय दिया है. एक पखवारा के अंदर कांडों के निष्पादन में सुधार नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिनों तक एस-ड्राइव चलाकर वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.