बांका(चांदन): जिले के चांदन थाना के बियाही मोड़ पर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, पुलिस को शराब और गांजे की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ग्राहक के रूप में छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान तस्कर को शराब और गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया.
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में चांदन थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम ने सिलजोरी पंचायत के बियाही मोड़ स्थित एक दुकान पर छापेमारी की. पुलिस ने 4 किलो 300 ग्राम गांजा और 31 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान वीरेंद्र यादव के रूप में हुई है.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
मामले पर एसडीपीओ प्रेमचन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि बियाही मोड़ का एक दुकानदार शराबबंदी के बाद से लगातार अपने दुकान से शराब और गांजा की बिक्री-तस्करी करता है. इस सूचना पर कई बार उसके बारे में पता करने का प्रयास किया गया लेकिन वह हाथ नहीं लगा. सोमवार देर रात पुलिस टीम के साथ एसडीपीओ बियाही मोड़ गये और ग्राहक बनकर छापेमारी की. इस दौरान दुकानदार रंगेहाथों पकड़ा गया. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.