बांका: कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात के बाद अनलॉक वन के दौरान भी स्ट्रीट वेंडर्स और दैनिक मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी परिस्थिति को देखते हुए स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 'पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना' की शुरूआत की गई है. इसके तहत फुटकर विक्रेताओं को स्मार्ट कार्ड मुहैया कराकर बैंक से व्यवसाय के लिए लोन दिया जाएगा.
'पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना' के तहत 650 से अधिक फुटकर विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है. फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि पहले उन्हें व्यवसाय के लिए साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन ने फुटकर विक्रेताओं को स्मार्ट कार्ड देने का निर्णय लिया है. जिससे अब उन्हें ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही इससे फुटकर विक्रेताओं को 60 प्रतिशत तक की बचत होगी.
'हमें होगी काफी सहूलियत'
सड़क किनारे ठेला लगाकर फल बेचने वाले सूरज कुमार ने बताया कि शहर में लगभग 150 से अधिक फुटकर फल दुकानदार हैं. वहीं, 600 से अधिक सब्जी बेचने वाले हैं. जिनको पूंजी की कमी की समस्या से अक्सर जूझना पड़ता है. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि स्मार्ट कार्ड बन जाने से हमलोगों को काफी सहूलियत होगी. हम बैंक से ऋण लेकर आसानी से व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं.