ETV Bharat / state

बांका में स्ट्रीट वेंडर्स को जारी किए जाएंगे स्मार्ट कार्ड, मिलेगी आर्थिक मदद - नगर परिषद बांका

फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि पहले उन्हें व्यवसाय के लिए साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन ने फुटकर विक्रेताओं को स्मार्ट कार्ड देने का निर्णय लिया है. जिससे अब उन्हें ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

बांका
बांका
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:09 PM IST

बांका: कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात के बाद अनलॉक वन के दौरान भी स्ट्रीट वेंडर्स और दैनिक मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी परिस्थिति को देखते हुए स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 'पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना' की शुरूआत की गई है. इसके तहत फुटकर विक्रेताओं को स्मार्ट कार्ड मुहैया कराकर बैंक से व्यवसाय के लिए लोन दिया जाएगा.

बांका
फुटकर सब्जी विक्रेता

'पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना' के तहत 650 से अधिक फुटकर विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है. फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि पहले उन्हें व्यवसाय के लिए साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन ने फुटकर विक्रेताओं को स्मार्ट कार्ड देने का निर्णय लिया है. जिससे अब उन्हें ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही इससे फुटकर विक्रेताओं को 60 प्रतिशत तक की बचत होगी.

'हमें होगी काफी सहूलियत'
सड़क किनारे ठेला लगाकर फल बेचने वाले सूरज कुमार ने बताया कि शहर में लगभग 150 से अधिक फुटकर फल दुकानदार हैं. वहीं, 600 से अधिक सब्जी बेचने वाले हैं. जिनको पूंजी की कमी की समस्या से अक्सर जूझना पड़ता है. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि स्मार्ट कार्ड बन जाने से हमलोगों को काफी सहूलियत होगी. हम बैंक से ऋण लेकर आसानी से व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
'मुहैया कराया जाएगा 10 हजार रुपये का ऋण'
नगर परिषद बांका के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत फुटकर विक्रेताओं का स्मार्ट कार्ड जुलाई से बनना शुरू हो जाएगा. 650 से अधिक फुटकर विक्रेताओं को चिन्हित कर वेंडिंग कमेटी की बैठक में अनुमोदित कर दिया गया है. इसमें सबसे खास बात यह है कि फुटकर विक्रेताओं को चिप लगा स्मार्ट आईडी कार्ड के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 10 हजार रुपये तक का ऋण फुटकर विक्रेताओं को मुहैया करवाया जाएगा.

बांका: कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात के बाद अनलॉक वन के दौरान भी स्ट्रीट वेंडर्स और दैनिक मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी परिस्थिति को देखते हुए स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 'पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना' की शुरूआत की गई है. इसके तहत फुटकर विक्रेताओं को स्मार्ट कार्ड मुहैया कराकर बैंक से व्यवसाय के लिए लोन दिया जाएगा.

बांका
फुटकर सब्जी विक्रेता

'पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना' के तहत 650 से अधिक फुटकर विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है. फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि पहले उन्हें व्यवसाय के लिए साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन ने फुटकर विक्रेताओं को स्मार्ट कार्ड देने का निर्णय लिया है. जिससे अब उन्हें ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही इससे फुटकर विक्रेताओं को 60 प्रतिशत तक की बचत होगी.

'हमें होगी काफी सहूलियत'
सड़क किनारे ठेला लगाकर फल बेचने वाले सूरज कुमार ने बताया कि शहर में लगभग 150 से अधिक फुटकर फल दुकानदार हैं. वहीं, 600 से अधिक सब्जी बेचने वाले हैं. जिनको पूंजी की कमी की समस्या से अक्सर जूझना पड़ता है. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि स्मार्ट कार्ड बन जाने से हमलोगों को काफी सहूलियत होगी. हम बैंक से ऋण लेकर आसानी से व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
'मुहैया कराया जाएगा 10 हजार रुपये का ऋण'
नगर परिषद बांका के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत फुटकर विक्रेताओं का स्मार्ट कार्ड जुलाई से बनना शुरू हो जाएगा. 650 से अधिक फुटकर विक्रेताओं को चिन्हित कर वेंडिंग कमेटी की बैठक में अनुमोदित कर दिया गया है. इसमें सबसे खास बात यह है कि फुटकर विक्रेताओं को चिप लगा स्मार्ट आईडी कार्ड के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 10 हजार रुपये तक का ऋण फुटकर विक्रेताओं को मुहैया करवाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.