ETV Bharat / state

बांका: कोरोना वायरस के छह नए मामले आए सामने, मरीजों को संख्या बढ़कर हुई 73 - क्वॉरेंटाइन सेंटर

सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि धोरैया के बसबिट्टा और विशनपुर के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की फॉलो-अप जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. जबकि चार मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

banka
banka
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:55 PM IST

बांका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को 6 नए मामले सामने आए है. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है. इसमें बेलहर के दो, कटोरिया के तीन और फुल्लीडुमर प्रखंड से एक मामला सामने आया है.

खंगाली जा रही सबकी ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से आम लोग सहमे में हुए हैं. सभी की ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. सभी पॉजिटिव मरीजों की उम्र 19 से लेकर 27 साल तक के बीच है. बेलहर प्रखंड के घोड़बहियार से एक,भोजपुर से एक, कटोरिया के नोनियाडीह दामोदरा से एक, नावाडीह दामोदरा से एक और असनघट्टा मनिया से एक-एक मरीज है. जबकि फुल्लीडुमर प्रखंड के केंदुआर से एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है. सभी प्रवासी मजदूर है. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली, राजस्थान एवं रांची से जुड़ी है. रांची से बांका में पहला पॉजिटिव केस सामने आया है, जो कटोरिया का है. कटोरिया के दो अन्य मामले की ट्रैवल हिस्ट्री राजस्थान, बेलहर के दोनों मामले की ट्रैवल हिस्ट्री और फुल्लीडुमर के मामले की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी है.

इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
शनिवार को जो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं सभी विभिन्न प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है. सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि धोरैया के बसबिट्टा और विशनपुर के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की फॉलो-अप जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. जबकि चार मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

बांका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को 6 नए मामले सामने आए है. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है. इसमें बेलहर के दो, कटोरिया के तीन और फुल्लीडुमर प्रखंड से एक मामला सामने आया है.

खंगाली जा रही सबकी ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से आम लोग सहमे में हुए हैं. सभी की ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. सभी पॉजिटिव मरीजों की उम्र 19 से लेकर 27 साल तक के बीच है. बेलहर प्रखंड के घोड़बहियार से एक,भोजपुर से एक, कटोरिया के नोनियाडीह दामोदरा से एक, नावाडीह दामोदरा से एक और असनघट्टा मनिया से एक-एक मरीज है. जबकि फुल्लीडुमर प्रखंड के केंदुआर से एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है. सभी प्रवासी मजदूर है. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली, राजस्थान एवं रांची से जुड़ी है. रांची से बांका में पहला पॉजिटिव केस सामने आया है, जो कटोरिया का है. कटोरिया के दो अन्य मामले की ट्रैवल हिस्ट्री राजस्थान, बेलहर के दोनों मामले की ट्रैवल हिस्ट्री और फुल्लीडुमर के मामले की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी है.

इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
शनिवार को जो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं सभी विभिन्न प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है. सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि धोरैया के बसबिट्टा और विशनपुर के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की फॉलो-अप जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. जबकि चार मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.