बांका: मंदार महोत्सव के तीसरे दिन मशहूर गायक शब्बीर कुमार और नवोदित कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति कर समा बांध दिया. जिसमें युवा से लेकर हर वर्ग के लोग झूमने को विवश दिखे. कार्यक्रम में सबसे पहले शब्बीर कुमार ने मोहम्मद रफी के गाने प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, सिंगर शब्बीर कुमार को देखने के लिए अन्य जिलों से भी लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
'मंदार की पावन धरती पर आने से अभिभूत हूं'
कार्यक्रम के दौरान गायक शब्बीर कुमार की प्रस्तुति से पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जहां उन्होंने अपने अंदाज में लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि मंदार की पावन धरती पर आने का आमंत्रण मिला है, जिससे वे अभिभूत हैं. वहीं, नवोदित कलाकारों ने भी लोगों को अपने गीतों पर खूब नाचाया.
'कुली' फिल्म की गानों की शुरुआत
बता दें कि गायक शब्बीर कुमार ने महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माया कुली फिल्म का गाना 'मुबारक हो सबको हज का महीना' से फिल्मों में गाने की शुरूआत की थी. इसके अलावा उन्होंने 80-90 के दशक में कई गीतों से अपनी गायकी का लोहा मनवाया है.