ETV Bharat / state

बांका: मंदार महोत्सव में गायक शब्बीर कुमार ने बांधा समा,मंत्रमुग्ध हुए लोग - mandar festival in banka

कार्यक्रम के दौरान गायक शब्बीर कुमार की प्रस्तुति से पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जहां उन्होंने अपने अंदाज में लोगों का अभिवादन किया.

singer shabbir kumar in banka
गायक शब्बीर कुमार
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 2:23 PM IST

बांका: मंदार महोत्सव के तीसरे दिन मशहूर गायक शब्बीर कुमार और नवोदित कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति कर समा बांध दिया. जिसमें युवा से लेकर हर वर्ग के लोग झूमने को विवश दिखे. कार्यक्रम में सबसे पहले शब्बीर कुमार ने मोहम्मद रफी के गाने प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, सिंगर शब्बीर कुमार को देखने के लिए अन्य जिलों से भी लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

'मंदार की पावन धरती पर आने से अभिभूत हूं'
कार्यक्रम के दौरान गायक शब्बीर कुमार की प्रस्तुति से पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जहां उन्होंने अपने अंदाज में लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि मंदार की पावन धरती पर आने का आमंत्रण मिला है, जिससे वे अभिभूत हैं. वहीं, नवोदित कलाकारों ने भी लोगों को अपने गीतों पर खूब नाचाया.

गायक शब्बीर कुमार ने दर्शकों को झुमाया

'कुली' फिल्म की गानों की शुरुआत
बता दें कि गायक शब्बीर कुमार ने महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माया कुली फिल्म का गाना 'मुबारक हो सबको हज का महीना' से फिल्मों में गाने की शुरूआत की थी. इसके अलावा उन्होंने 80-90 के दशक में कई गीतों से अपनी गायकी का लोहा मनवाया है.

बांका: मंदार महोत्सव के तीसरे दिन मशहूर गायक शब्बीर कुमार और नवोदित कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति कर समा बांध दिया. जिसमें युवा से लेकर हर वर्ग के लोग झूमने को विवश दिखे. कार्यक्रम में सबसे पहले शब्बीर कुमार ने मोहम्मद रफी के गाने प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, सिंगर शब्बीर कुमार को देखने के लिए अन्य जिलों से भी लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

'मंदार की पावन धरती पर आने से अभिभूत हूं'
कार्यक्रम के दौरान गायक शब्बीर कुमार की प्रस्तुति से पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जहां उन्होंने अपने अंदाज में लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि मंदार की पावन धरती पर आने का आमंत्रण मिला है, जिससे वे अभिभूत हैं. वहीं, नवोदित कलाकारों ने भी लोगों को अपने गीतों पर खूब नाचाया.

गायक शब्बीर कुमार ने दर्शकों को झुमाया

'कुली' फिल्म की गानों की शुरुआत
बता दें कि गायक शब्बीर कुमार ने महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माया कुली फिल्म का गाना 'मुबारक हो सबको हज का महीना' से फिल्मों में गाने की शुरूआत की थी. इसके अलावा उन्होंने 80-90 के दशक में कई गीतों से अपनी गायकी का लोहा मनवाया है.

Intro:मंदार महोत्सव के तीसरे दिन मशहूर सिंगर सब्बीर कुमार और नवोदित कलाकारों ने जबरदस्त समा मांगा। युवा से लेकर बुजुर्ग तक को अपनी गायकी से शब्बीर कुमार ने झूमने पर विवश कर दिया


राकेश एवं मधु के डांस पर


Body:मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मशहूर सिंगर सब्बीर कुमार

- सब्बीर कुमार ने अपने तरीके से लोगों का अभिवादन किया स्वीकार

- सब्बीर कुमार ने सर्वप्रथम मोहम्मद रफी के गाना प्रस्तुत कर दी श्रद्धांजलि

- मुबारक हो हज का महीना गीत से मंदार के मंच पर गानों की शुरुआत

- गोरी है कलाइयां गाने पर युवा झूमने को हुए विवश

- नवोदित कलाकारों ने भी युवाओं को अपने दिलकश आवाज से झुमाया

बांका। मंदार महोत्सव में पहुंचे 80 से 90 के दशक में अपनी गायकी का लोहा मनवाने वाले सब्बीर कुमार का लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया सब्बीर कुमार ने भी अपने अंदाज में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सब्बीर कुमार ने कहा कि मंदार की धरती पर आने का आमंत्रण मिला, मैं अपने आप को रोक नहीं पाया यह वही पावन धरती है जहां समुद्र मंथन हुआ था। शब्बीर कुमार ने सबसे पहले मशहूर गायक मोहम्मद रफी को याद करते हुए दर्दे दिल दर्दे जिगर दिल में जगाया आपने गीत गाकर उन्हें याद करते हुए सम्मान दिया। वही नवोदित कलाकारों ने भी युवाओं को अपने गीतों पर जमकर नाचाया। सब्बीर कुमार को देखने के लिए अन्य जिलों के भी लोग पहुंचे थे।

कुली फिल्म के गानों से की शुरुआत
80 के दशक में महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माए कुली फिल्म का मुबारक हो सबको हज का महीना गाकर मौजूद सभी दर्शकों के दिल को छुआ। इस गीत के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा। इसके बाद तो सब्बीर कुमार ने एक से एक हिट गानों का झड़ी लगा दी। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गानों की प्रस्तुति दी। जिसके अंतर्गत जब हम जवां होंगे जाने कहां होंगे, तुमसे मिलकर ना जाने क्यों, जहां ले मस्ती, दोनों जवानी की मस्ती में चूर, हैरान हूं मैं आपकी प्यार में, प्यार किया नहीं जाता, जीत जाएंगे हम आदि गानों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

सब्बीर कुमार ने लोगों को नहीं किया निराश
सब्बीर कुमार ने जैसे ही गोरी है कलाइयां पहना दूं हरी हरी चूड़ियां गाना शुरू किया दो पंडाल में उपस्थित श्रोता एक बार फिर रोमांचित हो उठे। वहीं यमा यमा गीत पर दर्शक वन्स मोर, वन्स मोर कहने लगे। सब्बीर कुमार ने भी लोगों की निराश नहीं किया। इसके अलावा कुली फिल्म की सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं गीत ने भी लोगों के दिल को छुआ।





Conclusion:मशहूर सिंगर सब्बीर कुमार ने कहा कि बांका के मंदार से आमंत्रण मिला तो अपना आप को रोक नहीं पाया। सब्बीर कुमार ने कहा कि यह वही पावन धरती है जहां समुद्र मंथन हुआ था। यहां के बांकपन से भी सब्बीर कुमार प्रभावित हुए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.