बांका: जिले के नवादा थाना क्षेत्र के नवादा गांव के मुसहरी टोला में कुछ युवक श्रम विभाग का लेबर कार्ड और राशन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध उगाही कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही रजौन के बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने स्थानीय पुलिस की मदद से गांव पहुंचकर आम लोगों से धोखाधड़ी और जालसाजी कर रहे सात युवकों को दबोच कर गिरोह का पर्दाफाश किया. बीडीओ ने नवादा थाना में लिखित आवेदन देकर युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस सातों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: 5 हजार महिलाओं को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
गांव के लोगों का फॉर्म भर रहे थे युवक
रजौन के बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नवादा गांव के मुसहरी टोला से किसी ने सूचना दी कि कुछ युवक श्रम विभाग का लेबर कार्ड और राशन कार्ड बनाने के नाम पर स्थानीय लोगों से अवैध उगाही कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही नवादा थाना को सूचना दी गई. नवादा थाना से एएसआई भगवान चौधरी के साथ गांव पहुंचकर देखा तो कुछ लोग फॉर्म भरने में जुटे थे. जब पूछताछ की गई तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. युवक ग्रामीणों का फॉर्म भरकर अवैध तरीके से पैसा उगाही कर रहे थे.
गिरफ्तार युवक धोरैया थाना क्षेत्र के अस्सी मैकता गांव के रामानंद कुमार, नितेश कुमार, बादल कुमार, विकास कुमार, ललसैय गांव के चंदन कुमार और कुंदन कुमार व भागलपुर जिले के गोराडीह के नीरज कुमार हैं.
युवकों के पास 310 फॉर्म जब्त
बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि युवकों के पास से 7 मोबाइल, 310 आवेदन फॉर्म, तीन बाइक, एक लैपटॉप, 4 स्टेपलर, 4 वॉल्यूम एसबीआई का जमा पर्ची और एक स्टांप पेपर बरामद हुआ है. ग्रामीणों के कई भरे हुए आवेदन और दस्तावेज भी मिले हैं. जब्त दस्तावेज से प्रतीत होता है कि सातों युवक हेराफेरी करते थे. युवक आम नागरिकों के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी करते थे.