बांका(बेलहर): आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने नक्सल प्रभावित आनन्दपुर ओपी क्षेत्र के जंगली एंव पहाड़ी क्षेत्रो में सर्च अभियान चलाया. साथ ही कई मतदान केंद्रों एंव अर्द्ध सैनिक बलों के ठहरने के स्थलों का भी जायजा लिया.
पुलिस को सूचना देने की अपील की
दरअसल, एसडीपीओ ने झझवा, पहाड़, भैरोगंज, केंदुआर, गौरा, मुकुंदा, लहर्निया बेहरार आदि क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों, सैफ, डीएपी जवानों के साथ गश्ती किया. जंगली एंव पहाड़ी क्षेत्रों का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों से भी बातचीत करते हुए उन्हें किसी भी संदिग्ध या आपराधिक चरित्र के लोगों को देखे जाने पर तुरन्त पुलिस को सूचना देने की अपील की, ताकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई किया जा सके.
![SDPO Premchand Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:42:30:1600776750_bh-ban-02-sdpoconductssearchcampaigninnaxaliteaffectedareaforassemblyelectionsbhc10081_22092020110252_2209f_1600752772_449.jpg)
एसडीपीओ ने दिया कई दिशा निर्देश
इस दौरान एसडीपीओ ने झझवा पहाड़ पर आनन्दपुर ओपी पुलिस के साथ विभिन्न बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया. साथ ही साथ एसडीपीओ ने कई दिशा निर्देश भी दिया. इस मौके पर आनन्दपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार, अवर निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद सहित पुलिस बल के अन्य जवान उपस्थित थे.