बांका (कटोरिया) : एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र में सघन एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. एएसपी अयोध्या सिंह और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने संयुक्त रूप से एरिया डोमिनेशन अभियान का नेतृत्व किया. इस क्रम में एसएसबी और एसटीएफ के कई अधिकारी और काफी संख्या में जवान आधुनिक हथियारों के साथ शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: मोदी-नीतीश मुलाकात पर बोली कांग्रेस- वक्त ही बताएगा इस मिलन से बिहार को क्या फायदा हुआ
जगह-जगह लोगों से हुई पूछताछ
पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का काफिला क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव हरदिया, पड़रिया, सिमराटांड़, पिलुआ, डोमनाडीह, देहवारा आदि गांवों के साथ-साथ जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों से होकर भी गुजरा. इस क्रम में एएसपी अभियान और एसडीपीओ ने जगह-जगह रुक कर ग्रामीणों से बातचीत की. साथ ही संदिग्ध लोगों से गहन पूछताछ भी किया.
ये भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट घोटाले पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई'
अधिकारी और जवान रहे शामिल
एरिया डोमिनेशन अभियान में आनंदपुर ओपी ध्यक्ष सतीश कुमार, एसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अंजन सरकार, सब-इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह बरगेटा, हवलदार वरुणेंद्र कुमार राय, राकेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, संदीप कुमार के अलावा काफी संख्या में अर्धसैनिक बल शामिल रहे.