बांका: रजौन बाजार के पास शिवमणि वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 3 लड़कियों को धक्का मार दिया. तीनों कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़ कर लौट रही थीं. ऐसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई. उनके बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
नशे में धुत था स्कॉर्पियो चालक
इलाके के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो का चालक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. जिसे गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया गया है. स्कॉर्पियो बौंसी से लौट रही थी. जिस पर सवार लोग घटना के बाद मौका देखते ही फरार हो गए. हालांकि, चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
तीनों ट्यूशन पढ़ कर लौट रही थी
तीनों छात्रा रजौन बाजार स्थित रचना कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं. तीनों छात्राओं में शामिल पूजा कुमारी की उम्र 10 वर्ष है, कविता कुमारी की 12 वर्ष और मुस्कान कुमारी की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है. मामले में स्कॉर्पियो के मालिक पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिसके बाद से उसकी तलाश जारी है.