बांका: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. खासकर जिले के शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ रही है. वहीं, बांका व्यवहार न्यायालय में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद से जिला परिषद, सरकारी कार्यालयों सहित शहर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है.
सिटी मैनेजर रितेश कुमार चौधरी ने बताया कि एसडीपीओ, खनन पदाधिकारी और बांका व्यवहार न्यायालय से भी कोरोना पॉजिटिव मरीज के सामने आने के बाद शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. पहले सरकारी भवनों को सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद शहरी क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाएगा. फिलहाल कोर्ट परिसर में लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
3 दिनों के लिए एसडीपीओ कार्यालय बंद
टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि एसडीपीओ कार्यालय को बैरिकेड कर सील कर दिया गया है. पास में ही थाना होने की वजह से संक्रमित 5 जवानों को आइसोलेट करते हुए, जांच करवाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बांका थाना के मेन बिल्डिंग को बैरिकेड कर सैनिटाइज करवाया गया. साथ ही एसडीपीओ कार्यालय के मेन गेट पर चौबीसों घंटे जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है, ताकि कार्यालय कोई भी नहीं जा सके. अगले 3 दिनों तक एसडीपीओ कार्यालय को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा.