बांका: जिले के चांदन नदी के तटबंध के क्षतिग्रस्त हिस्से का मुआयना करने पहुंचे खनन पदाधिकारी व बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के कर्मियों पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इसमें सभी बाल-बाल बच गए. हालांकि हमलावरों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
40 से 50 की संख्या में आए बालू माफियाओं ने लाठी और डंडे से लैस होकर कर्मियों पर हमला किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ व पुलिस जवानों को देखकर सभी माफिया फरार हो गए. बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के कर्मी भंवर सिंह ने बताया कि बालू चोरी के रास्ते को बंद करने के लिए वे खनन पदाधिकारी के साथ चांदन नदी तटबंध का मुआयना करने गये थे. तभी लखनौरी के पास 50 से 60 ट्रैक्टर में अवैध तरीके से बालू लोडिंग हो रही थी. जब इसकी घेराबंदी की गई तो बालू माफियाओं ने हमला कर दिया.
पुलिस कर रही कार्रवाई
इस हमले में खनन पदाधिकारी के साथ-साथ बालू संवेदक के सभी कर्मी बाल-बाल बच गए. हालांकि हमलावरों ने खनन पदाधिकारी के वाहन के साथ-साथ आधे दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए सभी तटबंधों को दुरुस्त किया जा रहा है. रजौन में तटबंध दुरुस्त करने के बाद बांका के चांदन नदी में क्षतिग्रस्त हिस्से का मुआयना करने पहुंचे, उसी दौरान ये हमला हुआ.
पुलिस की छापेमारी
खनन पदाधिकारी ने बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके मद्देनजर लखनौरी में छापेमारी भी की गई लेकिन वहां कोई हाथ नहीं आया. फिलहाल कुछ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.