ETV Bharat / state

बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो 19 लाख बेरोजगारों को देंगे नौकरी : सम्राट चौधरी - केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने जनसभा को किया संबोधित. अपने सम्बोधन में नीतीश कुमार पर साधा निशाना.कहा-लालू प्रसाद ने 15 वर्षों के शासन काल में सिर्फ 96 हजार लोगों को नौकरी दी.

विधान पार्षद
सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 2:22 PM IST

बांका (कटोरिया) : जिले के कटोरिया हाई स्कूल के मैदान में विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. सम्राट चौधरी ने संबोधन के दौरान कहा कि बिहार में लालू प्रसाद ने 15 वर्षों के शासन काल में सिर्फ 96 हजार लोगों को नौकरी दी.

सम्राट चौधरी

नीतीश कुमार व सुशील मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 15 सालों में साढे़ छह लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया. फिर से अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो यह संकल्प है कि आगामी 5 सालों में 19 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया जाएगा.

सम्राट चौधरी, एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर निक्की हेंब्रम के समर्थन में चुनावी सभा करने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ पहुंचे थे. विधान पार्षद ने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार की सड़कों को एक हीरोइन की गाल की तरह बनाने का वादा किया था, लेकिन उनके कार्यकाल में पूरी सड़क की हालत ओमपुरी के गाल की तरह हो गई है.

'पूर्व विधायक ने किया सम्मानित'
कटोरिया के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव ने कटोरिया हाई स्कूल के चुनावी मंच पर उपस्थित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं विधान पार्षद सम्राट चौधरी को सम्मानित भी किया. इस क्रम में उन्हें अंग वस्त्र और बुके भी भेंट किया गया .

बांका (कटोरिया) : जिले के कटोरिया हाई स्कूल के मैदान में विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. सम्राट चौधरी ने संबोधन के दौरान कहा कि बिहार में लालू प्रसाद ने 15 वर्षों के शासन काल में सिर्फ 96 हजार लोगों को नौकरी दी.

सम्राट चौधरी

नीतीश कुमार व सुशील मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 15 सालों में साढे़ छह लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया. फिर से अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो यह संकल्प है कि आगामी 5 सालों में 19 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया जाएगा.

सम्राट चौधरी, एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर निक्की हेंब्रम के समर्थन में चुनावी सभा करने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ पहुंचे थे. विधान पार्षद ने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार की सड़कों को एक हीरोइन की गाल की तरह बनाने का वादा किया था, लेकिन उनके कार्यकाल में पूरी सड़क की हालत ओमपुरी के गाल की तरह हो गई है.

'पूर्व विधायक ने किया सम्मानित'
कटोरिया के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव ने कटोरिया हाई स्कूल के चुनावी मंच पर उपस्थित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं विधान पार्षद सम्राट चौधरी को सम्मानित भी किया. इस क्रम में उन्हें अंग वस्त्र और बुके भी भेंट किया गया .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.