बांका: शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए रालोसपा 'स्वास्थ शिक्षा सुधार बनाए बटन दबाने' का अधिकार कार्यक्रम चला रही है. इसी अभियान के तहत गुरुवार की शाम जिले के शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला गया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को शिक्षा विरोधी बताया.
प्रदेश में चला रहे हैं निरंकुश सरकार
रालोसपा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर रालोसपा लगातार शिक्षा में सुधार को लेकर आंदोलन कर रही है. पिछले छह वर्षों से यह आंदोलन जारी है. शिक्षा सुधार बनाए बटन दबाने का अधिकार कार्यक्रम के तहत आज शंभूगंज में मशाल जुलूस निकाला गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में निरंकुश सरकार चला रहे हैं और शिक्षा को पूरी तरह से बेपटरी कर दिया है. गरीब के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रहा है स्कूलों में शिक्षक की कमी है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
बदहाल शिक्षा पर सरकार है जिम्मेदार
युवा रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को समय-समय पर आगाह भी किया और 25 सूत्री सुझाव भी सरकार को देने का काम किया. बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था का जिम्मेदार नीतीश कुमार की सरकार ही है. लेकिन इस निरंकुश शासक ने शिक्षा में बदलाव को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता इस बार इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. रालोसपा शिक्षा में सुधार के एजेंडे के तहत ने इस बार चुनाव लड़ेगी. पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को बिहार में शिक्षा की बदहाली स्थिति और उसमें बदलाव लाने की जानकारी दे रहे हैं.