बांका : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर चल रहे जंग में स्वच्छता को कारगर हथियार माना गया है. वहीं, साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बांका नगर परिषद के 200 से अधिक सफाई कर्मी लगातार शहरों की सफाई कर रहे हैं और सैनिटाइजेशन के कार्य में भी जुटे हुए हैं. प्रदेश के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने इन कोरोना फाइटर्स को नगर परिषद परिसर में सम्मान दिया. राजस्व मंत्री ने कहा सभी सफाई कर्मी सम्मान के पात्र हैं और आगे भी इनको सम्मान दिया जाएगा. सफाई कर्मी के दम पर ही पूरे जिले में सफाई अभियान चल रहा है.
समृद्ध लोग मदद के लिए आए आगे
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने तमाम समृद्ध लोगों से कोरोना वायरस के इस जंग में आगे आने की अपील की है. उन्होंने समृद्ध लोगों से आग्रह किया कि अपने हैसियत के मुताबिक जरूरतमंदों की मदद करें, ताकि कोई भी भूखा ना सोए. केन्द्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. लोगों के लिए 3 महीने का अनाज एक-एक हजार और 3 महीने तक गैस फ्री में देने के लिए पहल की है.
CM रिलीफ फंड में योगदान देने की अपील
मंत्री रामनारायण मंडल ने इस विपदा की घड़ी में सभी लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में कोरोना से लड़ाई लड़ रहे तमाम लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने की अपील की. लोग अपनी स्वेच्छा से सौ रुपए से लेकर एक हजार और इससे भी अधिक का योगदान दे सकते हैं. राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई की शुरुआत हुई है. इस जंग को हम लोग लड़कर जीतेंगे.