बांका (चांदन): जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पैसा के बल पर महिला और लड़कियों को बहला फुसलाकर शादी कराने वाले एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक महिला को उत्तर प्रदेश ले जाने के दौरान लाखों रुपये कैश और कुछ गहनों के साथ बरामद किया है. वहीं, इस गिरोह के 3 पुरूष और 2 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
इस पूरे गिरोह की सरगना कटोरिया की एक महिला नीलम देवी और चांदन के पहाड़पुर का एक युवक गिरिधारी तांती को बताया गया है. वहीं, इस गिरोह से बचाई गई महिला कटोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है. जो तीन बच्चों की विधवा मां है.
गांव के लोगों ने करवाया गिरफ्तार
बताया जाता है कि उस महिला को इस गिरोह के सदस्यों ने 70 हजार रुपये में लालू यादव नामक व्यक्ति से शादी करवाने के लिए ले जा रहा था. उसी दौरान सुपाहा गांव के पास एक बड़े ब्रेकर के पास गाड़ी के धीरे होते ही वो महिला उतरकर हल्ला करने लगी. इसके बाद गांव के लोगों ने गाड़ी को रोककर पुलिस को सूचना दी. हालांकि इस दौरान मुख्य आरोपी गिरिधारी तांती फरार हो गया.
सभी सदस्यों की होगी गिरफ्तारी
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने गाड़ी में बैठे सभी लोगों से बारी-बारी से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को 1 लाख 23 हजार रुपये बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया. साथ ही मुख्य सरगना गिरिधारी तांती को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. एसडीपीओ ने इस मामले को लेकर कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी. इस गिरोह के सभी सदस्यों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.