बांका: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर प्रशांत किशोर के बयान के बाद सियासी घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बीच ट्विटर वार छिड़ा हुआ है. ऐसे में भाजपा नेता सह बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने भी प्रशांत किशोर के बयान पर सवाल खड़ा कर दिया है.
'जदयू के प्रवक्ता भी नहीं है प्रशांत किशोर'
रामनारायण मंडल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है. इस बीच प्रशांत किशोर क्या कहते हैं उसके बारे में वही बता सकते हैं. साथ ही कहा कि प्रशांत किशोर जदयू के प्रवक्ता भी नहीं है. इसलिए उनकी बातों पर कमेंट करना उचित भी नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के मुख्यमंत्री और बिहार के उपमुख्यमंत्री को जानते हैं. जहां तक देश और सीट शेयरिंग की बात है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेता संजय जयसवाल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ये सब मिलकर इन विषयों पर विचार-विमर्श करते हैं.
भाजपा की बैठक में पहुंचे थे राजस्व मंत्री
बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल भाजपा की एक बैठक में शामिल होने के लिए बांका पहुंचे थे. बैठक में मुख्य रूप से नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा की गई. राजस्व मंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जानकारी देने की अपील की. राजस्व मंत्री ने बताया कि यह कानून लोगों को उजाड़ने के लिए नहीं है बल्कि बसाने के लिए है.