बांका: बिहार के बांका (Banka) में कई निजी नर्सिंग होम (Nursing Home) और जांच घर फर्जी तरीके से संचालित हो रहे हैं. शनिवार को DM के आदेश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 6 नर्सिंग होम की जांच की गई. अधिकारियों कहा कि जांच रिपोर्ट डीएम और सिविल सर्जन को सौंपी जाएगी.
फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था नर्सिंग होम
जांच टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. बीरेंद्र कुमार यादव (Dr. Birendra Kumar Yadav) ने बताया कि पुराने बस स्टैंड के समीप साईं क्लीनिक (Sai Clinic) फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था. इसी तरह हियरिंग सेंटर और नेत्रालय भी फर्जी ही पाया गया. जहां डॉ. अनिल कुमार (Dr. Anil Kumar) का बोर्ड लगाया गया था. लेकिन इस नाम का कोई डॉक्टर ही नहीं था. वहीं किसी स्टाफ के पास चिकित्सा से सम्बंधित कोई डिग्री भी नहीं था. फर्जी क्लीनिक को सील करने के लिए सीएस को पत्र लिखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बांका: प्रसव कराने पहुंची गर्भवती महिला को कर्मचारियों ने किया गायब, जांच में जुटी पुलिस
ओपीडी और ऑपरेशन रूम की भी जांच
जांच के दौरान ओपीडी और ऑपरेशन रूम की स्थिति की भी जांच की गई. अस्पताल में कितने बेड हैं और मरीजों को किस प्रकार की सुविधा मिल रही है, इन सभी व्यवस्थाओं की जांच की गई. इसके अलावा अन्य मानक पर भी ध्यान दिया गया. एक अनुमान के मुताबिक बांका के शहरी क्षेत्रों में 50 से अधिक निजी नर्सिंग होम और जांच घर संचालित हैं. एक-एक कर सभी की जांच की जाएगी. जिसके बाद रिपोर्ट सीएस को सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर सांसे गिन रहा सरकारी अस्पताल, एंटी रेबिज इंजेक्शन तक नहीं है उपलब्ध
पहले भी नर्सिंग होम किया जा चुका है सील
बता दें कि बांका जिले में इससे पहले भी बीते 5 जनवरी को पुनसिया-धौरैया सड़क मार्ग स्थित पुनसिया बाजार में अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम को सील किया गया था. डॉ. जयप्रकाश मेहता के आवास पर अनाधिकृत तरीके से नर्सिंग होम चलाने के आरोप में जिला प्रशासन के माध्यम से गठित टीम ने छापेमारी की थी. इसके साथ ही डॉक्टर और नर्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.