बांका: लोकसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा के साथ ही भारत के विभिन्न क्षेत्रो में रविवार शाम से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसकी घोषणा होते ही जिले में लगे बैनर और पोस्टर्स को हटाना शुरू कर दिया गया.
कुछ संगठनों ने खुद ही अपना पोस्टर-बैनर हटा लिया. वहीं देर शाम बांका के बीडीओ विजय चंद्र, सीओ सुजीत कुमार, बांका थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर में लगे सभी पार्टियों के बैनर और पोस्टर हटवाये. इससे पहले बांका के गांधी चौक के पास ये अभियान चलाया गया. इसके बाद प्रशासनिक टीम लाठी डंडे से लगे सभी पोस्टरों और बैनरों को हटाते हुये कटोरिया रोड निकली.
दोबारा पोस्टर लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
इस दौरान भाजपा, राजद, जदयू, कांग्रेस और अन्य सभी दलों के पोस्टरों को फाड़ा गया. प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश है कि आचार संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगाने वालों पर प्राथिमिकी दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.