ETV Bharat / state

बांका में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, वोटिंग करने में महिलाएं सबसे आगे - District पंचायत चुनाव से जुड़ी खबर

बांका में पहले चरण के पंचयात चुनाव का मतदान जारी है. चुनाव में खासकर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक देखी जा रही है. महिलाएं बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रही हैं.

पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:03 AM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के धोरैया प्रखंड में पंचायत चुनाव (Bihar Panchyat Election ) के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. 20 पंचायतों में पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर दो हजार तीन सौ पचहत्तर प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई. पहले चरण के चुनाव में खासकर महिला मतदाताओं (Lady Voters) की संख्या अधिक देखी जा रही है. महिलाएं मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर्स से अपील-'मतदान केंद्रों पर करें कोरोना नियमों का पालन'

महिला मतदाता नूतन देवी ने बताया कि पंचायत में जो विकास का कार्य करेगा और जो योग्य उम्मीदवार है उन्हीं को मतदान करेंगे. इसके पहले पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो कार्य किया गया है. वह दिखाई नहीं दिया. इस बार सोच-समझकर मतदान कर रहे हैं ताकि बेहतर जनप्रतिनिधि चुनकर आएं और गांव का विकास करें.

देखें वीडियो

एक अन्य महिला मतदाता बबीता देवी ने बताया कि पहले के जनप्रतिनिधियों ने भी काम किया है हालांकि इस बार बेहतर प्रतिनिधि को चुनने के लिए सोच-समझकर मतदान कर रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि जो गांव का विकास अच्छे तरीके से करेगा, वैसे ही जनप्रतिनिधियों को मौका दिया जाएगा ताकि विकास का कार्य तेजी से हो सके.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: शुक्रवार को पहले चरण का मतदान, सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता

धोरैया में चल रहे मतदान कार्य को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. अधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. ताकि जहां भी ईवीएम या अन्य सामग्री में गड़बड़ी हो उसको तुरंत दुरुस्त कर मतदान को सुचारू रूप चालू करवाया जा सके.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त हैं.

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान किया जा रहा है. इस दौरान कई जगह ईवीएम में खराबी सामने आ रही है. बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण कई जगह मतदाताओं को परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात

ये भी पढ़ें- बिहार में 3 महीने के लिए सिपाही बनेंगे जमादार और जमादार होंगे दारोगा, जानिये क्यों

बांका: बिहार के बांका जिले के धोरैया प्रखंड में पंचायत चुनाव (Bihar Panchyat Election ) के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. 20 पंचायतों में पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर दो हजार तीन सौ पचहत्तर प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई. पहले चरण के चुनाव में खासकर महिला मतदाताओं (Lady Voters) की संख्या अधिक देखी जा रही है. महिलाएं मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर्स से अपील-'मतदान केंद्रों पर करें कोरोना नियमों का पालन'

महिला मतदाता नूतन देवी ने बताया कि पंचायत में जो विकास का कार्य करेगा और जो योग्य उम्मीदवार है उन्हीं को मतदान करेंगे. इसके पहले पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो कार्य किया गया है. वह दिखाई नहीं दिया. इस बार सोच-समझकर मतदान कर रहे हैं ताकि बेहतर जनप्रतिनिधि चुनकर आएं और गांव का विकास करें.

देखें वीडियो

एक अन्य महिला मतदाता बबीता देवी ने बताया कि पहले के जनप्रतिनिधियों ने भी काम किया है हालांकि इस बार बेहतर प्रतिनिधि को चुनने के लिए सोच-समझकर मतदान कर रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि जो गांव का विकास अच्छे तरीके से करेगा, वैसे ही जनप्रतिनिधियों को मौका दिया जाएगा ताकि विकास का कार्य तेजी से हो सके.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: शुक्रवार को पहले चरण का मतदान, सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता

धोरैया में चल रहे मतदान कार्य को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. अधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. ताकि जहां भी ईवीएम या अन्य सामग्री में गड़बड़ी हो उसको तुरंत दुरुस्त कर मतदान को सुचारू रूप चालू करवाया जा सके.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के लिए आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की तरफ से शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त हैं.

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान किया जा रहा है. इस दौरान कई जगह ईवीएम में खराबी सामने आ रही है. बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण कई जगह मतदाताओं को परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात

ये भी पढ़ें- बिहार में 3 महीने के लिए सिपाही बनेंगे जमादार और जमादार होंगे दारोगा, जानिये क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.