ETV Bharat / state

बांका: कटोरिया पुलिस ने पूर्णिया से लूटी गई ऑटो को किया बरामद, एक अपराधी गिरफ्तार - कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार

पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र से तीन दिनों पहले चालक को चाकू से घायल कर लूटी गई ऑटो को बांका के कटोरिया पुलिस ने जमदाहा गांव से बरामद किया है. साथ ही लूटकांड में शामिल एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:58 PM IST

बांका(कटोरिया): तीन दिन पहले लूटी गई ऑटो का पता चल गया है. पूर्णया से लूटी गयी ऑटों को बांका से बरामद किया गया है.एक अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

कटोरिया पुलिस की अहम रही भूमिका

तीन दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस को ये सफलता मिली है.पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र से तीन दिनों पहले चालक को चाकू मारकर ऑटो लूट ली गई थी. कटोरिया पुलिस ने जमदाहा गांव से ऑटो को बरामद किया है. साथ ही लूटकांड में शामिल एक अपराधी दशरथ कुमार पिता शंकर साह ग्राम आझोकोपा थाना रुपौली को गिरफ्तार भी कर लिया है. चोरी की ऑटो जमदाहा गांव आने की गुप्त सूचना पर कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार सत्यापन के लिए दल बल के साथ पहुंचे थे. जहां जयकांत साह के घर के पास ऑटो (बीआर11पीए/2260) बरामद हुआ. जयकांत साह ने बताया कि साला दशरथ कुमार ऑटो लेकर आया है. पुलिस ने मौके से दशरथ कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

टीकापट्टी थाना में दर्ज है मामला
कटोरिया पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त को जांच पड़ताल के लिए पूर्णिया जिला अंतर्गत टीकापट्टी थाना ले गए. जहां पता चला कि गत 19 नवंबर को ऑटो चालक कौशल यादव को तीन बदमाशों ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया था. साथ ही उसकी ऑटो लूट ली थी. जख्मी ऑटो चालक का इलाज पटना में चल रहा है. इस मामले में पूर्णिया के टीकापट्टी थाना में कांड संख्या 88/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज है.

बांका(कटोरिया): तीन दिन पहले लूटी गई ऑटो का पता चल गया है. पूर्णया से लूटी गयी ऑटों को बांका से बरामद किया गया है.एक अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

कटोरिया पुलिस की अहम रही भूमिका

तीन दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस को ये सफलता मिली है.पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र से तीन दिनों पहले चालक को चाकू मारकर ऑटो लूट ली गई थी. कटोरिया पुलिस ने जमदाहा गांव से ऑटो को बरामद किया है. साथ ही लूटकांड में शामिल एक अपराधी दशरथ कुमार पिता शंकर साह ग्राम आझोकोपा थाना रुपौली को गिरफ्तार भी कर लिया है. चोरी की ऑटो जमदाहा गांव आने की गुप्त सूचना पर कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार सत्यापन के लिए दल बल के साथ पहुंचे थे. जहां जयकांत साह के घर के पास ऑटो (बीआर11पीए/2260) बरामद हुआ. जयकांत साह ने बताया कि साला दशरथ कुमार ऑटो लेकर आया है. पुलिस ने मौके से दशरथ कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

टीकापट्टी थाना में दर्ज है मामला
कटोरिया पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त को जांच पड़ताल के लिए पूर्णिया जिला अंतर्गत टीकापट्टी थाना ले गए. जहां पता चला कि गत 19 नवंबर को ऑटो चालक कौशल यादव को तीन बदमाशों ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया था. साथ ही उसकी ऑटो लूट ली थी. जख्मी ऑटो चालक का इलाज पटना में चल रहा है. इस मामले में पूर्णिया के टीकापट्टी थाना में कांड संख्या 88/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.